उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र की पिटाई की जांच पूरी, चार्जशीट जमा करेगी पुलिस - beating of muslim student - BEATING OF MUSLIM STUDENT

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र की पिटाई की जांच पूरी हो गई है. पुलिस इस पूरे मामले की चार्जशीट जमा करेगी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 12:19 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका द्वारा बीते वर्ष की 25 अगस्त को मुस्लिम छात्र की पिटाई के मामले की पुलिस जांच पूरी हो गई है. इसमें पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी.


बता दें कि मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में 25 अगस्त 2023 में नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम छात्र की उसके सहपाठियों से पिटाई कराई गई थी. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर हंगामा मच गया था. इसमें विपक्ष के नेताओं ने गांव में डेरा डाल दिया था और कई टिप्पणियां भी की थी.

इसके बाद शिक्षिका को आरोपित मानते हुए एफआईआर दर्ज की थी और फिर जिसमें एक विशेष समुदाय के प्रति नफरत आदि को बढ़ावा देने की धारा भी लगाई गई और इसमें तत्कालीन सीओ खतौली डा. रवि शंकर ने मामले की जांच की थी और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो प्रदेश सरकार ने छात्र की पढ़ाई मुजफ्फरनगर के शारदेन पब्लिक स्कूल में शुरू करा दी गई थी और वही इस मामले में फैक्ट चेकर जुबैर के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई थी. उन पर पीड़ित की पहचान उजागर करने का आरोप था.


फिलहाल एफआईआर और वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र तैयार हुआ है और पुलिस शीघ्र कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि खुब्बापुर प्रकरण में चार्जशीट तैयार हो चुकी है और मंसूरपुर थाने में दर्ज एफआईआर और जांच के बाद शिक्षिका के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details