उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संविधान बदलने के आरोप लगाने वाले बताएं आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान किसने किया : स्वतंत्र देव सिंह - Interview Swatantra Dev Singh - INTERVIEW SWATANTRA DEV SINGH

लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष संविधान बदलने के भाजपाई दावे के मुद्दा बना रहा है. ऐसे में भाजपा नेता बचाव में कई तरह के तर्क दे रहे हैं. ऐसे ही तमाम मुद्दों पर यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (INTERVIEW SWATANTRA DEV SINGH) ने ईटीवी भारत से कई अहम बातें साझा कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 12:45 PM IST

Updated : May 15, 2024, 12:52 PM IST

Interview Swatantra Dev Singh Cabinet Minister UP. (Video Credit ; Etv Bharat)

लखनऊ : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चार चरणों का चुनाव संपन्न हो रहा है और लगभग बीस दिन बाद परिणाम सामने होंगे. हालांकि सभी दलों ने नेता शेष तीन चरणों के चुनावों के लिए हर संभव कोशिश कर बढ़त बना लेने की जुगत में हैं. वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता दोबारा सत्ता में आने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां, सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. स्टार प्रचारकों में शामिल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी एक-एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. चुनाव में भाजपा का हाल जानने के लिए हमने उनसे विस्तार से बात की. देखिए विशेष साक्षात्कार...



प्रश्न : लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में भाजपा की क्या स्थिति देखते हैं आप?

उत्तर : चारों चरणों में हमें जनता का आशीर्वाद मिला है और ईवीएम को दनादन दबाया गया है. ईवीएम कमल के फूल से भर गए हैं. सपा और इंडी अलायंस का सफाया हो चुका है. इनका चेहरा देख कर आप भांप सकते हैं कि यह कितनी निराशा में हैं.


प्रश्न : आप कह रहे हैं कि ईवीएम कमल के फूल से भर चुका है, लेकिन विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि ईवीएम में साजिश हुई है?

उत्तर : इसके पीछे आप कारण देखिए. देश की जनता ने बहुत धोखा खाया है. नेहरू से लेकर सोनिया जी तक और सोनिया से लेकर राहुल तक. इंदिरा जी का शासन रहा, राजीव जी का शासन रहा. देश का बहुत अपमान किया है इन लोगों ने. इनके शासन में गोभक्तों पर लाठीचार्ज हुए. देश की पहचान को इन्होंने मिटाने का काम किया. राम मंदिर को नकार देना, राम सेतु को नकार देना, राम को काल्पनिक बताना, शंकराचार्य की गिरफ्तारी करवाना, यहां तक कि इनके शासन में हिंदू को भी आतंकवादी बता दिया गया. इन सब समस्याओं का समाधान किसने किया? भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया. देश के गौरव आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी ने किया. आज देश का सम्मान पूरी दुनिया के अंदर है.



प्रश्न : आप पार्टी के लोकप्रिय नेता हैं. जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. तमाम रिपोर्ट्स आ रही हैं कि लगातार तीसरी या चौथी बार चुनाव लड़ रहे कई नेताओं से लोगों की भारी नाराजगी है.

उत्तर : हमें तो कहीं भी ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. हमारे प्रत्याशियों के साथ ही मोदी जी और योगी जी की भी लोकप्रियता है. साथ ही जनता जनार्दन का आशीर्वाद भी है. हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा भी है, जिसके आधार पर हम प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. मोदी जी के आने के बाद करोड़ों लोगों का अपना रसोई गैस और बिजली का कनेक्शन है. आवास और शौचालय बन चुके हैं. करोड़ों लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है. घर-घर नल का कनेक्शन हो चुका है. 80 करोड़ लोगों को 2020 से भोजन मुफ्त मिल रहा है. यदि गरीब और किसान बेटी की शादी और पक्का मकान बनवाले तो समझिए जीवन धन्य हो गया. हमारी सरकारों ने यह सब किया है.


प्रश्न : तमाम दावों के बावजूद अभी तक छुट्टा पशुओं से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है. ऐसा क्यों है?

उत्तर : 2022 के विधानसभा चुनावों के परिणाम देखिए. हम कर ही रहे हैं सभी जरूरी प्रबंध. आज हर गांव में गौशाला है. गौशाला के लिए पैसा भी मिल रहा है. इसमें जनता का सहयोग भी है. हम गायों की सेवा कर रहे हैं, जो भी कठिनाई बची है, हम उसे दूर कर देंगे. किसानों की समस्या का समाधान हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा.


प्रश्न : विपक्षी दल कह रहे हैं कि आप लोगों ने 400 पार का नारा इसलिए दिया है कि आप लोग संविधान को बदलना चाहते हैं?

उत्तर : बाबा भीमराव आंबेडकर का सम्मान किसने किया है. पंच तीर्थ किसने घोषित किए हैं. दुनिया में अंबेडकर जयंती मनाई जाए यह प्रयास किसने किया है. यह सारे काम भाजपा की सरकार में हुए हैं. देश का प्रधानमंत्री आज स्वच्छताकर्मियों के पैर धोता है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में तीन साल काम करने वाले श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन हमारे प्रधानमंत्री ने किया.


प्रश्न : भाजपा की छवि थी कि वह निर्णय लेने में देर नहीं करती थी, लेकिन इस चुनाव में देखने को मिला कि कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित करने में बहुत समय लगा. ऐसा क्यों हुआ?

उत्तर : जनता के बीच में लोकप्रियता, कार्यकर्ताओं के बीच में स्वीकार्यता और पार्टी के प्रति समर्पण, इन बिंदुओं के आधार पर संसदीय बोर्ड निर्णय लेता है. हमारी पहली सूची तीन माह पहले निकली थी. कुछ नाम देर में आए, लेकिन हमारे निर्णय में कहीं कोई देर नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस तो रोज सूची बदल रहे हैं. हमारे यहां ऐसा नहीं है. राहुल जी निर्णय ही नहीं कर पाए कि हमें कहां से लड़ना है. भाजपा का निर्णय सामूहिक और संगठन के आधार पर होता है.


प्रश्न : अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस की क्या स्थिति देखते हैं आप? वहां प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार कैंप कर रही हैं. राहुल गांधी और अखिलेश भी सक्रिय हैं.

उत्तर : स्मृति ईरानी जी गांव-गांव हर घर से जुड़ी हुई हैं. लोगों का उनसे लगाव और जुड़ाव है. इसीलिए तो राहुल जी भाग गए. स्मृति ईरानी की सीट समेत हम सभी 80 की 80 सीटें जीत लेंगे.


प्रश्न : बुंदेलखंड में हर घर जल योजना कितनी लागू हुई है?

उत्तर : देखिए योगी जी के नेतृत्व में घर-घर नल और टेल तक पानी की व्यवस्था की गई है. रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई. नल कनेक्शन हो या पूरे विभाग का मामला हो, हमने हर स्तर पर अच्छा काम क्या है.


प्रश्न : मीठे पानी या भूगर्भ जल की मात्रा सीमित है. देश की लगभग सभी नदियों का जलस्तर गिर रहा है. भूजल भंडार रिक्त हो रहा है. इसके लिए सरकार क्या कर रही है?

उत्तर :देखिए मोदी जी समय-समय पर जन जागरण करते रहते हैं. जल संचय और वृक्षारोपण के विषय में हम सतत काम कर रहे हैं. लगभग 60 नदियों को पुनर्जीवित करने की कोशिश हो रही है. वर्षा जल संचयन के लिए भी योजनाएं हैं.


प्रश्न : आप लोगों का दावा तो 80 सीटों का है, लेकिन आपका वास्तव में कितनी सीटों पर जीत का अनुमान है?

उत्तर : हम अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत सभी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें : देखें यूपी में बीजेपी के सहयोग से पनप रहे परिवारवादी दलों पर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - Interview Keshav Prasad Maurya

यह भी पढ़ें : राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी

Last Updated : May 15, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details