लखनऊ :प्रदेश के चिकित्सा संस्थान व राजकीय मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक पाठ्यक्रम (पीजी) में दाखिले के लिए राज्य स्तर पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. आरक्षण के नियमों का अनुपालन करते हुए पीजी सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. यह दिशा निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए गए हैं.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार नीट पीजी 2024 की मेरिट लिस्ट में शामिल राजकीय सेवा में कार्यरत अर्थात पीएमएचएस संवर्ग के एमबीबीएस चिकित्सकों को नियमानुसार भारांक देकर, स्टेट की मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा. चिकित्सा संस्थान व राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा, व डीएनबी में दाखिला लेने के लिए नीट पीजी 2024 काउंसिलिंग में वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे, जिनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त तक पूरी हो रही हो या हो चुकी हो. सरकारी मेडिकल कॉलेजों की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 30 हजार, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए दो लाख और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों की काउंसिलिंग प्रतिभाग करने के लिए एक लाख रुपये बतौर धरोहर राशि जमा करना होगा.
चयनित शिक्षक 19 को पाएंगे मेडिकल कॉलेजों में तैनाती :अंबेडकरनगर, आजमगढ़ समेत प्रदेश के सात राजकीय मेडिकल कॉलेजों में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. बतौर सहायक आचार्य के पद नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने के लिए 19 जुलाई को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, जवाहर भवन में आयोजित की जाएगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह के मुताबिक अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर, बांदा और बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था.