रांची: राज्यभर के अलग-अलग जिलों में जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (CGL) परीक्षा आज दूसरे दिन भी जारी है. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा 08:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न और तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक होगी. इस दौरान सुबह 4 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट प्रभावित रहेगा.
झारखंड सरकार की ओर से कल निर्देश जारी किया गया था कि 22 सितंबर को भी राज्यभर में सुबह चार बजे से दोपहर 3.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इस दौरान आप इंटरनेट का लाभ नहीं उठा सकेंगे. बता दें कि 21 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा के दौरान भी इंटनेट बंद कर दिया गया था. हालांकि तब की समय सीमा सुबह 8.30 बजे से दोपहर के 1.30 बजे तक की थी.
इंटरनेट सेवा बंद का असर