बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. मंत्री जायसवाल ने भी लगभग 500 से अधिक स्कूली बच्चों और गणमान्य नागरिकों के साथ योगाभ्यास किया.
योग को जीवनचर्या में शामिल करने की अपील : जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने योग को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन का माध्यम बताया. उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की. व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में योग को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर में योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
"योग से तनाव दूर होता है. यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शांति का उत्कृष्ट माध्यम है. योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
"स्वास्थ्य विभाग की कमियां 15 दिन में होगी दूर":इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले में एक्सपर्ट डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ ही संसाधनों की कमी को लेकर मीडिया से चर्चा की. जिले में कसारा डंपिंग यार्ड में दवाइयां (मेडिकल वेस्ट) के खुले में डंपिग की शिकायत पर मंत्री जायसवाल ने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अगर इस प्रकार से खुले में दवाइयां या मेडिकल वेस्ट डंप किए जा रहे हैं, उस पर हम संज्ञान लेंगे. जितने भी बायोडिग्रेडेबल वेस्ट हैं, उसके निपटारे के लिए नियम हैं और व्यवस्थाएं भी है. फिर भी ऐसा हो रहा है तो नियमों का पालन कराया जाएगा."