नई दिल्ली:महाशिवरात्रि के दिन महिला दिवस भी है. ऐसे में आज का दिन बेहद खास है. शिव और शक्ति को एक-दूसरे का पर्याय भी माना जाता है. एक ओर जहां भोलेनाथ की आराधना की जा रही है, वहीं शक्ति स्वरूपा महिलाओं को भी सम्मान दिया जा रहा है. इसे लेकर महिलाओं में काफी खुशी है. दिल्ली के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है. वह मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर रही हैं और अपनी महिला मित्रों के साथ विमेंस डे भी मना रही हैं.
भोले की भक्त आशिमा ने बताया कि वह गुरुवार से ही शिवरात्रि की तैयारियों में लगी हैं. आज रातबड़े धूमधाम के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी. इसके बाद माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम होगा. इसके लिए उन्होंने विशेष इंतजाम किया है. वह बचपन से ही भोलेनाथ की भक्त हैं. उनका मानना है कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से उन्हें शक्ति मिलती है."