मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर सिंधिया ने दिया संदेश, टाइगर स्टेट के रूप में आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश - INTERNATIONAL TIGER DAY 2024 - INTERNATIONAL TIGER DAY 2024

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर शिवपुरी में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को शुभकामनाएं दी.

SHIVPURI JYOTIRADITYA SCINDIA INTERNATIONAL TIGER DAY WISHES
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया संदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:57 PM IST

शिवपुरी: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क की दिन प्रतिदिन हो रही उन्नति और बाघ दिवस के अवसर पर शिवपुरी वासियों और सभी पर्यावरण प्रेमियों के लिए संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी.

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित (ETV Bharat)

"बाघों के पुनरुत्पादन में मिली सफलता'

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघों के पुनरुत्पादन परियोजना एक शानदार सफलता साबित हुई है. मार्च 2023 में पार्क में तीन बाघों को लाया गया था. डेढ़ साल की अवधि में माधव राष्ट्रीय उद्यान को पूर्ण विकसित टाइगर रिजर्व में बदलने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया पहले से ही चल रही है." उन्होंने उद्यान के समर्पित कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि "आपके अथक प्रयास और अटूट प्रतिबद्धता इस परियोजना की सफलता में सहायक रहा है. मुझे विश्वास है कि इस परियोजना की सफलता क्षेत्र में एक संपूर्ण वन्यजीव और पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में सहायक होगी."

ये भी पढ़ें:

भारत के दिल में टाइगर 'राज', इस नेशनल पार्क में होते हैं बाघ के दीदार, 12 सालों में कुनबा दोगुना

जंगल में ही होगा किंग टाइगर का रोज ब्रेकफास्ट, चीतल बनेंगे बाघों का नया शिकार

मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के रूप स्थापित

सिंधिया ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने खुद को टाइगर स्टेट के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि वन्यजीव संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इन राजसी जीवों की रक्षा में हमारी निरंतर विरासत को रेखांकित करती है. आइए हम सब मिलकर अपने प्रयासों में जुनूनी बने रहें. उन्होंने पार्क की निरंतर सफलता और समृद्धि व इसके समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देने वाले सभी लोगों के लिए शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details