अजमेर:अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला परवान चढ़ने लगा है.मेले में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित कर रहा है.सोमवार को पुष्कर के मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. खेलने वाले ही नहीं, मैच देखने वाले देशी विदेशी पर्यटकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया.
सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता समिति के सचिव डॉ कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. मैच में दोनों टीमों के 8-8 खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला हुआ. मैच में स्थानीय टीम ने 43 और विदेशी टीम ने 29 अंक हासिल किए. मैच के विजेता स्थानीय टीम रही. विजेता टीम को पारितोषिक वितरण किया गया है. वहीं हारने वाली विदेशियों की टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मैच के बाहर देख रहे देसी विदेशी पर्यटक अपनी अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आए.