हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संजय कालीरावण अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए नोमिनेट, परिवार में जश्न का महौल - HOCKEY PLAYER SANJAY KALIRAVAN

भारत खेल मंत्रालय ने 32 खिलाड़ियों के लिए खेल पुरस्कार की घोषणा की है. जिसमें हरियाणा के हिसार से दो खिलाड़ी शामिल है.

International Hockey Player Sanjay Kaliravan
अर्जुन अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हुए संजय कालीरावण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 3:17 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में डाबडा गांव के अतंराराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय कालीरावण को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. इसके लिए गांव डाबडा के लोगों में खुशी का माहौल है. हॉकी खिलाड़ियों ने जश्न मना कर खुशी इजहार किया है. संजय कालीरावण ने कहा कि मेहतन के दम पर अवार्ड के लिए चुना गया है. लगातार मेहनत करने का नतीजा मिला है. संजय ने कहा कि 50 हॉकी प्लेयर गांव में आएंगे और गांव के युवाओं को 50 हॉकी बांटेंगे. हांसी लीग के जरिए संजय कालीरावण अपने खेल को और मजबूत करना है और ओलंपिक के लिए पद लाने के लिए दिन रात मेहतन कर रहे है. फिलहाल इससे पूर्व एशियाई गेम्स के लिए खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं.

कोच राजेंद्र सिंहाग बोले:हॉकी के सीनियर राजेंद्र सिहाग ने बताया कि संजय कालीरावण ने 7 साल की आयु में खेल शुरू किया था. वह 4 साल तक हिसार डाबड़ा गांव में खेला और बाद में चंडीगढ़ में अभ्यास करने लगा. कोच ने बताया कि संजय अभी तक कई प्रतियोगिता जीत चुका है. उसने 6 इंटरनेशनल और 8 नेशनल में प्रतियोगिता जीती है. संजय वर्ल्ड कप में वाइस कैप्टन रहे हैं.

International Hockey Player Sanjay Kaliravan (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि संजय ने पदक जीत कर देश व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. संजय की तरह अन्य हॉकी खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेकर मेडल जीत रहे हैं. वहीं, संजय के पिता नेकी राम ने कहा कि संजय ने खेलों में लगातार मेहनत ही है. इसका बढ़िया नतीजा सामने आया है. उन्होंने कहा कि परिजनों में खुशी का माहौल है.

संजय के घर पर जश्न का माहौल (Etv Bharat)

संजय कालीरावण अब तक ये मेडल जीते:संजय ने जीत कर देश का नाम रोशन किया. 2024 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2024 में पेरिस में ब्रांज मेडल, 2023 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक, 2018 यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया. 2019 में जोहर कप मे सिल्वर मेडल तथा 2017 में जोहर कम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

ये भी पढ़ें:"मिनी क्यूबा" की बेटी नीतू घनघस को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पिता बोले- वो ओलंपिक में मेडल जरूर लाएगी

ये भी पढ़ें:भिवानी के नवीन बने सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर, दादा का सपना किया पूरा

Last Updated : Jan 3, 2025, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details