कुरुक्षेत्र:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आज तीसरा दिन है. यहां अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी कला की प्रदर्शनी कर रहे हैं. महोत्सव में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. कई राज्यों के कलाकार अपने राज्य के संस्कृति की छटा कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर पर बिखेर रहे हैं. इस बीच लखनऊ के कलाकारों ने मनरा डांस से दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, राजस्थान से आए कलाकारों ने ब्रह्म सरोवर के तट पर कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन किया. ये नृत्य राजस्थानियों की परंपरागत नृत्य है.
राजस्थान के डांसरों ने किया कालबेलिया डांस:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में जैसे ही राजस्थान के कलाकारों ने कालबेलिया डांस किया, वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोगों को उनका डांस बेहद पसंद आया. राजस्थान से आए कलाकार मेहबूब और कलाकार कविता कालबेलिया ने राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया डांस के बारे में बताया. कलाकारों ने कहा कि कालबेलिया डांस विलुप्त होती जा रही थी. पहले सांप के साथ खेल दिखाने का काम हम किया करते थे. इसके बाद सरकार ने इस काम पर रोक लगा दी थी. रोक लगाने के बाद हमने कालबेलिया नृत्य शुरू किया. इस डांस के साथ हम गीत भी गाते हैं. हमारी कई पीढ़ियां ये डांस करती आ रही है. हमने अपने माता-पिता से इस नृत्य को सीखा है. आगे अपने बच्चों को भी ये डांस सीखाएंगे.
अलग-अलग राज्यों में कर चुके हैं प्रदर्शन: इन कलाकारों ने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों में अपने डांस का प्रदर्शन कर चुके हैं. इनकी टीम देश के अलग-अलग राज्यों में लगने वाले अलग-अलग सरस मेलों में जाकर डांस करते हैं. ताकि इनकी संस्कृति जीवित रहे. साथ ही लोगो को भी इस डांस के बारे में पता रहे. ये अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाकर डांस करते हैं.