धनबादः राज्य में विधानसभा की चुनाव से पहले धनबाद बीजेपी में अंदरूनी कलह खुलकर समाने आया है. भाजपा के एक गुट ने धनबाद विधायक राज सिन्हा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और भाजपा महानगर श्रवण राय का खुलकर विरोध किया है. शहर के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में भाजपा के एक गुट के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधायक राज सिन्हा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और तीन नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
पार्टी के अंदर भेदभाव की राजनीति करने का लगाया आरोप
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बॉबी पांडे ने बताया कि धनबाद भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि जब से धनबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय को बनाया गया है, तब से भेदभाव की राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और विधायक राज सिन्हा धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने का कार्य कर रहे हैं.
बॉबी पांडे ने आरोप लगाया कि श्रवण राय पैसे देकर पार्टी में पद देने का काम कर रहे हैं. उनका आरोप है कि विधायक राज सिन्हा के इशारे पर श्रवण राय काम कर रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा में भाजपा अगर राज सिन्हा को टिकट देती है तो भाजपा के कार्यकर्ता ही उन्हें हराने का कार्य करेंगे.
राज सिन्हा को टिकट मिला तो बीजेपी की हर तयः अशोक कुमार