पटनाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसबार इंटर आर्ट्स में पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने स्टेट टॉपर किया है. इसी कॉलेज के आर्ट्स में सेकेंड टॉपर और कॉमर्स में सेकेंड टॉपर आए हैं. एक ही कॉलेज से तीन टॉपर आने के बाद परिसर में खुशी का माहौल है. कॉलेज के प्राचार्य ने टॉपर छात्र को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.
4 घंटे की सेल्फ स्टडीःईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तुषार कुमार ने बताया कि उन्होंने मात्र 4 घंटे की सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है. बताया कि वे रोज कॉलेज में क्लास करते थे. बताया कि दोस्तों के माध्यम से पता चला कि वे टॉपर बने हैं.
"दोस्तों ने बताया कि मैं टॉपर हूं तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. घर वालों को भी विश्वास नहीं हो रहा था. रिजल्ट देखें तो यकीन हुआ. रोज कॉलेज में क्लास करते थे. इसके बाद घर में 4 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे. अब आगे Geographyसे ग्रेजुशन करने के साथ साथ आईएएस की तैयारी करेंगे."-तुषार कुमार, आर्ट्स टॉपर
NCERT से पढ़ाई कीःतुषार ने बताया कि दसवीं की पढ़ाई उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से की थी जहां उन्होंने 96% अंक प्राप्त किया था. तुषार कुमार के पिता मनेर में ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. का काम करते हैं. पढ़ाई के बारे में उन्होंने बताया कि NCERT से पढ़ाई की और समस्या होने पर यूट्यूब का सहारा लिया. परीक्षा की तैयारी करने में यूट्यूब से काफी मदद मिली है.