नवादा: पूरे बिहार में इंटर की परीक्षाआज यानी 1 फरवरी से शुरू हो गई है. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नवादा में भी डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अंबरीश राहुल ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है. एग्जाम के आज पहले दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सघन तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया.
नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरूःइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी. इसके लिए जिला में 37 केन्द्र बनाये गए हैं. इस परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 233 है, जिसमें बालक परीक्षार्थी 18 हजार 796 एवं बालिका परीक्षार्थी 16 हजार 193 है. परीक्षा केन्द्र नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली में बनाये गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे अपराह्न से 05ः15 अपराह्न तक सम्पन्न होगी.
परीक्षा केन्द्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगाः परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में अवश्य प्रवेश कर लें. इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा. प्रथम पाली की परीक्षा में 09 बजे पूर्वाह्न तक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे अपराह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी. विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीक्षकों की नियुक्ति, रेंडेमाईजेशन विधि से की गई है. जिला में वीक्षकों की संख्या कुल 1799 है.