जयपुर:भांकरोटा के राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट 'जील 2025' की शुरुआत हुई है. इसमें कई जाने माने कॉलेजों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. इस स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है. स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि कर्नल बी.एम.एस परमार समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियां रहीं.
कॉलेज के निदेशक डॉ. अरिहंत खीचा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों की ओर से शपथ ग्रहण और सरस्वती वंदना के साथ की गई. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी प्रतिभागियों को अपने भाषण में खेलों के महत्व के बारे में बताया एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
पढ़ें: स्पोर्ट्स मीट 'हारमनी' का आयोजन, दो हजार से भी ज्यादा बच्चों ने लिया भाग
ये कॉलेज ले रहे हिस्सा:इस प्रतियोगिता में जयपुर की कई प्रतिष्ठित कॉलेज जैसे महारानी कॉलेज, मणिपाल यूनिवर्सिटी, ज्योति विद्यापीठ गर्ल्स यूनिवर्सिटी, विवेक पी.जी. कॉलेज, सेंट विल्फ्रेड कॉलेज, राजस्थान फार्मेसी कॉलेज, इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कॉलेज, राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की छात्राएं भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों के मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया.
कॉलेज निदेशक खीचा ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ताकि छात्राओं पर जो पढ़ाई का प्रेशर होता है. इससे वे बाहर निकाल सके क्योंकि खेल अपने आप में एक ऐसी विधि है जो किसी भी व्यक्ति को स्ट्रेस से बाहर निकाल देती है.