देहरादून: राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघिन के दो शावकों के लिए सघन कॉम्बिंग की जा रही है. दरअसल, पिछले करीब 20 दिनों से एक बाघिन और उसके दो शावकों का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. इस बाघिन के गले में रेडियो कॉलर लगा होने के कारण इसकी लोकेशन राजाजी प्रशासन को मिल रही है. राजाजी में लगे कैमरा ट्रेप में अब तक इसकी फ़ोटो नहीं आ पाई है. इस बाघिन के साथ इसके दो शावक भी हैं. जिनका पता नहीं चल पा रहा है..
राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने की कोशिश को तगड़ा झटका लगा है. राजाजी में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत कुल 5 बाघों को लाने की योजना बनाई गई थी. जिसमें से चार बाघों को लाया जा चुका है. इसमें तीन बाघिन और एक बाघ शामिल है. खास बात यह है कि इन बाघिनों में से दो बाघिनों ने शावकों को जन्म दिया था, जिसमें पिछले महीने ही एक बाघिन के साथ चार शावक कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड किए गए थे, जबकि दूसरी बाघिन ने एक शावक को जन्म दिया. इस तरह राजाजी टाइगर रिजर्व में कुल पांच शावक बाघों के कुनबे में तेजी से बढ़ोतरी के संकेत दे रहे थे, लेकिन पिछले दिनों खबर आई की जिस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया, उनमें से दो शावकों को गुलदार ने मार दिया. वन विभाग के कर्मचारियों को पेट्रोलिंग के दौरान इन दो शावकों के शव भी बरामद हुए थे.