नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण हीटवेव की स्थिति है. जून में 19 दिन से पारा 45 के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके अलावा, गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर रहीं हैं. अत्यधिक गर्मी की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. हीट स्ट्रोक के कारण अस्पताल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे खुली रहनी चाहिए और एक वरिष्ठ डॉक्टर हर वक्त इमरजेंसी में मौजूद रहेगा.
हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत करें एडमिट:दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ एसके जैन द्वारा जारी सर्कुलर में इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि हीटवेव के मरीजों के इलाज से संबंधित सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध होनी चाहिए. सभी MD/MS ये सुनिश्चित करें कि इससे संबंधित मरीज को तुरंत एडमिट किया जाए और उनका इलाज शुरू किया जाए.