राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 अगस्त तक पट्टों से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों के निपटारे का निर्देश, इन मामलों में मिलेगी छूट - Settlement Instructions - SETTLEMENT INSTRUCTIONS

Lease Settlement Instructions, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के शासनकाल के दौरान शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के लंबित काम को राज्य की भजनलाल सरकार पूरा करेगी. इसको लेकर नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है.

Lease Settlement Instructions
पट्टों से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों के निपटारे का निर्देश (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 5:51 PM IST

जयपुर.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के लंबित काम को भाजपा सरकार पूरा करेगी. इस संबंध में नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन प्रकरणों में अभियान अवधि 31 मार्च तक मांग पत्र के अनुसार राशि जमा हो गई है, उन मामलों में अभियान की सभी छूट दी जाएगी. साथ ही कोई अतिरिक्त राशि की मांग नहीं की जाएगी. विभाग ने सभी लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर 10 अगस्त तक उनका निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

साल 2023 में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही चुनाव आयोग ने अभियान के तहत दी जा रही छूट और शिथिलताओं पर रोक लगा दी थी. ऐसे में प्रदेश के 200 से ज्यादा नगरीय निकायों, यूआईटी, विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड में करीब 50 हजार से ज्यादा आवेदन अटक गए थे. इन आवेदकों को अब भाजपा सरकार ने राहत दी है. नगरीय निकायों ने सरकार को पत्र लिखकर इन छूट को जारी रखने के संबंध मार्गदर्शन मांगा था, ताकि लंबित आवेदनों का निस्तारण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें -हेरिटेज निगम में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पट्टे बांटे जाने पर उठ सवाल, विधायक ने दिया ये जवाब - Lease paper with Gehlot photo

इस पर राजस्‍थान की भजन लाल सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मिल रही छूट और शिथिलताएं बरकरार रखने का फैसला किया है. हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जिन प्रकरणों में अभियान अवधि 31 मार्च तक मांग पत्र के अनुसार राशि जमा हो गई है केवल उन्हीं मामलों में अभियान के सभी छूट दिए जाएंगे. वहीं, ऐसे मामलों में यात्रा राशि की मांग नहीं की जाएगी. दूसरी तरफ ऐसे प्रकरण जिनमें राशि जमा नहीं हुई, उनमें मौजूदा कानून नियम अप नियम आदेश और परिपत्रों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में ये भी स्पष्ट है कि सरकार के इस फैसले का फायदा ज्यादा लोग नहीं ले सकेंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रशासन शहरों के संग अभियान में 10 लाख लोगों को पट्टे देने का लक्ष्‍य रखा गया था. पिछले साल विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही चुनाव आयोग ने अभियान के तहत दी जा रही छूट और शिथिलताओं पर रोक लगा दी थी. इसके चलते निकायों, यूआईटी, विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड में करीब पचास हजार आवेदन अटक गए थे. अब उन आवेदनों का निपटारा 10 अगस्त तक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details