बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, मारपीट केस मैनेज करने के लिए ले रहा था पहली किश्त

Inspector Arrested For Taking Bribe: विजिलेंस की टीम ने नालंदा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर दारोगा को धर दबोचा है. नगर थाना के SC/ST थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक को 14 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. 6 मार्च को विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में आरोपी को पेश किया जाएगा.

नालंदा में दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, मारपीट केस में ले रहा था 14 हजार नजराना
नालंदा में दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, मारपीट केस में ले रहा था 14 हजार नजराना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:37 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में एक और घूसखोर अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पटना की विशेष निगरानी की टीम को शिकायत मिली थी कि नगर थाना के SC/ST थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक एक मामले को मैनेज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद विशेष निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपए घूस लेते हुए नगर थाना के SC/ST थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है.

नालंदा में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार: नगर थाना के SC/ST थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अरुण पासवान को विशेष निगरानी इकाई पटना की टीम ने 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विशेष निगरानी विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि एससी/एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान ने मारपीट के मामले को मैनेज करने के लिए 40 हजार घूस मांगा था.

14 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया: जिसकी प्रथम किश्त 14000 रुपए दी गई है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने 4 मार्च को मामला दर्ज किया और 5 मार्च को दारोगा अरुण पासवान को 14 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए 6 मार्च को विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा.

40 हजार की थी मांग:वहीं गिरफ्तार पुलिस और निरीक्षक अरुण पासवान के द्वारा एक मकान बनाने वाले ठेकेदार बुद्धदेव कुमार के द्वारा मकान बनवाया गया था. वहीं पैसा मिलने के बाद ठेकेदार ने आवेदक के भाई और पिता पर अनुसूचित जाति जनजाति थाना में मामला दर्ज कर केस रफा दफा करने की बात कही थी. जिसके लिए 40 हजार का घूस मांगा गया था.

भ्रष्टाचारियों और घूसखोरों की खैर नहीं:बिहार में आए दिन भ्रष्टाचारियों और घूसखोरों पर आर्थिक अपराध इकाई और विशेष निगरानी इकाई के द्वारा करवाई की जा रही है. इस कड़ी में सब इंस्पेक्टर अरुण पासवान को गिरफ्तार किया गया है. हालिया दिनों में ही विशेष निगरानी इकाई की टीम के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार को पूर्वी चंपारण से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें-बेतिया: लौरिया थाने के रिश्वतखोर दारोगा को SP ने किया निलंबित, पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर ले रहे थे पैसे

Last Updated : Mar 5, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details