मसूरी: एसडीएम डॉ. दीपक सैनी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी से आए ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर सभी स्थलों का भ्रमण किया. जिसके अंतर्गत ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने पिक्चर पैलेस (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लाइब्रेरी पॉइंट (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लंढौर कैंट, गोहिल में वाटर पंपिंग फैसिलिटी, होम स्टे, लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल, उप जिला चिकित्सालय सिविल लंढौर, मॉल रोड, कैंपटी रोड (कंस्ट्रक्शन), सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, गांधी चौक, मसूरी झील, कंपनी गार्डन और रोड साइड भोजनालय का निरीक्षण किया.
ट्रेनी IAS अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया:एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि आज ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्हें कूडा निस्तारण को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि मसूरी में कूड़ा प्रबंधन को लेकर बल्क वेस्ट जनरेटर्स के साथ लगातार बैठक करके उनको सूखा, गीला, बायोवेस्ट और सेनेटरी बेस्ट को अलग-अलग करने के निर्देश दिये गए हैं.