आगरा: जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव रोहई में मंगलवार की रात एक मासूम खेत में खरबूज तोड़ने चली गई. जिससे आक्रोशित खेत मालिक ने चार वर्षीय मासूम बच्ची की सिर में ईंट मार दी. लहूलुहान होकर मासूम खेत की मेड़ पर गिर गई. मासूम तड़पती रही लेकिन, खेत मालिक मौके से फरार हो गया. जब मासूम घर में नहीं दिखी, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों को मासूम खेत की मेड़ पर खून से लथपथ और गंभीर हालत में मिली. परिजन उसे जल्द अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, रास्ते में ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. रोती बिलखती मां गोद में मासूम बच्ची का शव लेकर थाने पहुंची और जमीन पर बैठ गई. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि बच्ची के पिता की तहरीर पर निबोहरा थाना में आरोपित खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
खेत से खरबूज तोड़ने पर मासूम की हत्या, ईंट से उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार - Innocent Child Murdered - INNOCENT CHILD MURDERED
आगरा में महज एक खरबूजे के लिए खेत मालिक ने चार साल की मासूम की हत्या कर दी गई. बच्ची का शव लेकर मां थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज जांच शुरु कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 29, 2024, 12:50 PM IST
खून से लथपथ तड़प रही थी बेटी:सुभाष ने पुलिस को बताया, कि बेटी खुशबू तड़प रही थी. बेटी की सांसें चल थीं. पास में एक ईट पड़ी थी. बेटी को गंभीर हालत में लेकर शमसाबाद के अस्पताल पहुंचा तो, डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. आगरा पहुंचने से पहले ही खुशबू की सांसें थम गई थीं. मंगलवार रात करीब नौ बजे खुशबू का शव गोद में लेकर मां सुमिता और परिजन सीधे शमसाबाद पहुंचे. फिर, निबोहरा थाना पर पहुंचे. पीड़ित पिता सुभाष ने खेत मालिक हरिओम के खिलाफ थाना निबोहरा में हत्या की तहरीर दी. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पहले दी थी हत्या की धमकी:पीड़ित पिता सुभाष का आरोप है कि, हरिओम और उसके पिता ने पहले ही उन्हें धमकी दी थी कि, बच्चों को खेत में न आने दें. नहीं तो अच्छा नहीं होगा. सुभाष का आरोप है कि, उनकी खुशबू अबोध थी. उनके पीछे-पीछे खरबूजे लेने खेत पर गई थी. बच्ची वहीं रुक गई. खरबूजे तोड़ने के शक पर हरिओम ने ईंट से प्रहार करके बेटी की हत्या दी और फरार हो गया.
यह भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या