अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में सियासी दल जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रैलियों का दौर चल रहा है. सभी नेता लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला कैंट विधानसभा से इनेलो और बसपा सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह भी दिन रात लोगों के बीच जाकर वोटिंग अपील करते नजर आ रहे हैं. हर नेता अंबाला कैंट के मुद्दों को भुनाकर वोट हासिल करना चाहता है. हालांकि ये तो जनता ही तय करेगी कि किसके सिर पर वो जीत का ताज पहनाती है. बहरहाल ईटीवी भारत की टीम ने इनेलो-बीएसपी के सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह से खास बातचीत की है क्या कुछ बोले है ओंकार चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं.
'बदलाव के मूड में जनता': अंबाला कैंट से इनेलो और बीएसपी के सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह ने ईटीवी भारत पर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने अपने आपको सेवादार बताया है और साथ ही जनता के हित में काम करने की बात कही है. इस दौरान ओंकार सिंह ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की टिकट के बाद उनमें बगावत नजर आई. ओंकार ने कहा कि कांग्रेस को तो जनता ही हरा देगी. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है.
'जलभराव की समस्या को करेंगे दूर': ओंकार ने अंबाला कैंट के मुद्दों के बारे में बात की वहीं, उन्होंने अंबाला कैंट में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और जलभराव को बताया. जब उनसे पूछा गया कि अगर आपकी सरकार बनती है, तो आप जल भराव की समस्या से कैसे लोगों को निजात दिला पाओगे? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी समस्या है. इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट के अंदर मुद्दे ही मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवादार बनकर काम करूंगा.