हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कैंट से बसपा-इनेलो के उम्मीदवार ओंकार सिंह ने किया जीत का दावा, बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Omkar Singh on Ambala Cantt issue - OMKAR SINGH ON AMBALA CANTT ISSUE

Omkar Singh on Ambala Cantt issue: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीता का दावा करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में अंबाला कैंट से इनेलो और बसपा के सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह ने भी हरियाणा में इनेलो और बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है. हालांकि ये तो जनता के हाथ में है कि जनता किसे सत्ता में लेकर आती है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

Omkar Singh on Ambala Cantt issue
Omkar Singh on Ambala Cantt issue (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 1:55 PM IST

ओंकार सिंह ने किया जीत का दावा (Etv Bharat)

अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में सियासी दल जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रैलियों का दौर चल रहा है. सभी नेता लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला कैंट विधानसभा से इनेलो और बसपा सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह भी दिन रात लोगों के बीच जाकर वोटिंग अपील करते नजर आ रहे हैं. हर नेता अंबाला कैंट के मुद्दों को भुनाकर वोट हासिल करना चाहता है. हालांकि ये तो जनता ही तय करेगी कि किसके सिर पर वो जीत का ताज पहनाती है. बहरहाल ईटीवी भारत की टीम ने इनेलो-बीएसपी के सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह से खास बातचीत की है क्या कुछ बोले है ओंकार चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं.

'बदलाव के मूड में जनता': अंबाला कैंट से इनेलो और बीएसपी के सांझे उम्मीदवार ओंकार सिंह ने ईटीवी भारत पर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने अपने आपको सेवादार बताया है और साथ ही जनता के हित में काम करने की बात कही है. इस दौरान ओंकार सिंह ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की टिकट के बाद उनमें बगावत नजर आई. ओंकार ने कहा कि कांग्रेस को तो जनता ही हरा देगी. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है.

'जलभराव की समस्या को करेंगे दूर': ओंकार ने अंबाला कैंट के मुद्दों के बारे में बात की वहीं, उन्होंने अंबाला कैंट में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और जलभराव को बताया. जब उनसे पूछा गया कि अगर आपकी सरकार बनती है, तो आप जल भराव की समस्या से कैसे लोगों को निजात दिला पाओगे? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी समस्या है. इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट के अंदर मुद्दे ही मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवादार बनकर काम करूंगा.

'कांग्रेसी नेता एक दूसरे को खुद हराएंगे': वहीं, जब उनसे पूछा गया की बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंदरूनी कलह का क्या उनकी पार्टी को बेनिफिट मिलेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता जिसको अपना सेवादार मानती है, उसको जीत दिलाएगी और पिछले 10 सालों में जनता को पता चल गया है कि कौन जनता का सेवादार बनकर काम कर रहा है. जनता ये जान चुकी है कि जनता की भलाई के लिए कौन काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कांग्रेस के नेता ही एक-दूसरे को हरा देते हैं. उन्होंने हरियाणा में इनेलो और बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:"होशियार!...हरियाणा को हिमाचल ना बनने देना"...जानिए मोदी ने क्यों वोटर्स को चेताया, किसानों को लेकर कांग्रेस को भी चैलेंज - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कम हो रहा चुनाव का क्रेज! निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या घटी, जानें पंचकूला और कालका सीट का हाल - Haryana Election 2024

Last Updated : Sep 15, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details