जयपुर:सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने सूचना सहायक भर्ती के लिए कराए गए टाइपिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों की श्रेणीवार सूची जारी की है. विभाग ने करीब डेढ़ गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इनसे दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन डिटेल फॉर्म के साथ में स्क्रूटनी फॉर्म आमंत्रित किया गया है.अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
सूचना सहायक के 2 हजार 730 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कराई गई थी. इसमें परीक्षा के बाद तीन गुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. ये पहला मौका था जब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्ट की मेरिट जारी की, ताकि भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और अभ्यर्थी को अपनी वास्तविक रैंक का भी पता चले.
पढ़ें: परीक्षाओं के परिणाम अब जल्द होंगे जारी, कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया ये बड़ा बदलाव
अब टाइपिंग टेस्ट में सफल हुए डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है.इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन डिटेल फॉर्म साथ में स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा.अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
ये दस्तावेज लगाने होंगे:ऑनलाइन फॉर्म में एजुकेशनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट, मूल निवास सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, हैंडराइटिंग और शपथ पत्र लगाना होगा. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने स्पष्ट किया है कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का काम विभाग ही करेगा. इसके लिए विभिन्न प्रकरणों में उच्च न्यायालय की ओर से पारित अंतरिम आदेश की पालना में जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करवाया जाना है, उनकी सूची अलग से जारी की जाएगी.