इंदौर।शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित श्री युग पुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत और 90 बच्चों के बीमार होने के मामले की जांच जारी है. इस मामले में इंदौर कलेक्टर ने आश्रम प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. आश्रम प्रबंधन में अपना जवाब दे दिया है. एक सप्ताह बाद दिए गए जवाब में आश्रम प्रबंधन ने लिखा है "बच्चों की मौत डायरिया से जरूर हुई लेकिन ये एक प्रकार से प्राकृतिक आपदा है."
3 दिन में मांगी थी रिपोर्ट, 7 दिन बाद दी
बता दें कि बच्चों की मौत व बीमार होने के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने आश्रम प्रबंधन को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा था. आश्रम प्रबंधन ने एक सप्ताह बाद अपना जवाब कलेक्टर को सौंपा है. इंदौर कलेक्टर को आश्रम प्रबंधन की ओर से 5 बिंदुओं में जवाब दिया गया है. इसमें आश्रम प्रबंधन ने पूरी तरह से खुद को बचाने की कोशिश की है. रिपोर्ट में उल्लेख है कि बच्चों की मौत डिहाइड्रेशन और डायरिया से हुई है. यह आपदा खराब मौसम के कारण आई.
ALSO READ: |