इंदौर: सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से फेमस होने के लिए अनूठे करतब करते नजर आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें थार के ऊपर छत पर बैठे हुए 3 युवक अचानक से नीचे गिरते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी, लेकिन युवक बाल-बाल बच गए. महज रील बनाने के लिए इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दिया है, जिससे जान पर संकट बन सकता था.
चलती थार पर हीरोगिरी! बोनट पर बैठ रील बना रहे थे युवक, ब्रेक लगते ही धड़ाम, होगी कार्रवाई - INDORE YOUTH FELL FROM MOVING THAR
जान को संकट में डाल थार की छत पर बैठ 3 युवक रील बना रहे थे. ब्रेक लगते ही तीनों नीचे गिर गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 20, 2025, 10:31 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 3 युवक थार वाहन के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं. इसी बीच थार चालक अचानक गाड़ी का ब्रेक मार देता है. जिससे थार की छत पर बैठे तीनों युवक धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं. बताया जा रहा है कि थार बहुत तेज गति में नहीं थी. जिससे तीनों युवक बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि फेमस होने के लिए युवकों ने इस तरह का वीडियो बनाया है.
- बाज नहीं आ रहे लोग, महाकाल मंदिर में लड़कियों ने बनाई रील, प्रशासन सख्त
- रील के चक्कर में रियल में गई जान, भोपाल में 2 युवक कार समेत डूबे
इस मामले में हो सकती है कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस पूरे मामले में कार के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा "इस पूरे ही मामले में एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में चालानी कार्रवाई की जाएगी."