इंदौर: राऊ क्षेत्र के ओमेक्स हिल में एक सीवरेज टैंक में फंसने के कारण दो मजदूर बेहोश हो गए. वहीं एक मजदूर ने जैसे तैसे कर पूरे मामले की जानकारी रहवासियों के साथ ही पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश हुए मजदूरों को सीवरेज टैंक से बाहर निकाल कर उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचाई और हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सीवरेज टैंक में पेंटिंग कर रहे थे मजदूर
पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है. राऊ थाना क्षेत्र में मौजूद ओमेक्स हिल में एक सीवरेज टैंक निर्मित किया जा रहा है, इसी दौरान 15 फीट नीचे जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर सीवरेज ट्रैक को बनाया जा रहा था. सिवरेज ट्रैक को पूरी तरीके से बनाने के बाद उसमें पेंटिंग भी की जा रही थी. इस दौरान तीन मजदूरों को सिवरेज ट्रैक के अंदर पेंटिंग का ठेका दिया गया था. मनोज, विकास और संजू सिवरेज टैंक के अंदर उतरकर पेंटिंग कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान एक मजदूर के हाथ से पेंटिंग के दौरान कुछ केमिकल टैंक के अंदर गिर गए जिसके कारण टैंक के अंदर गैस बन गई.
चंद मिनटों में मौके पर पहुंची पुलिस, ऐसे बचाई जान
गैस इतनी भयानक थी कि तीनों का दम घुटने लगा. जैसे तैसे कर एक मजदूर ने बाहर आकर पूरे मामले की जानकारी रहवासियों के साथ ही पुलिस को दी. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण अन्य दो मजदूर सिवरेज ट्रैक के अंदर ही बेहोश हो गए. जब पूरे मामले की जानकारी राऊ पुलिस को लगी तो राऊ पुलिस ने मात्र 7 मिनट के अंदर मौके पर जाकर रेस्क्यू स्टार्ट किया और सिवरेज ट्रैक के अंदर बेहोश हुए दोनों मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. फिर उन्हें मौके पर ही सीपीआर दिया.