इंदौर।इंदौर में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अब कनाडिया थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हुई. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
अश्लील फिल्म दिखाकर डांस कराया फिर पीटा
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसके साथ शहजाद तेली, इरफान अली, सलीम बारीक और नजर पठान ने गंदा काम किया. आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया. उसके बाद एक गोदाम में ले जाकर उसे अश्लील फिल्म दिखाई. इसके बाद उसे नग्न कर डांस करवाया गया. फिर घिनौनी वारदात की. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेल्ट से पीटा. वह वहां से किसी प्रकार निकलकर घर पहुंची और फिर पुलिस थाने में शिकायत करने आई.
ALSO READ: |