इंदौर:आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा सोशल मीडिया पर किसी से चैट करने को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया था जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया. मृतका के मायके वालों ने कहना है कि वह अपने माता-पिता से बात कर रही थी. पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर चैट को लेकर हुआ विवाद
मृतका के पति, मनोहर ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि, "रात में उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी लड़के से चैटिंग करती थी जिसके लिए उसको डांटा था और कहा था कि आगे से उससे बात न करे. उसके पति ने उसके पिता को भी मामले की जानकारी देने की बात कही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. इसके बाद पत्नी कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो महिला के जेठ ने दरवाजा तोड़ दिया. अन्दर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी.
6 महीने पहले ही हुई थी शादी
मनोहर ने बताया कि,'उससे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की चैटिंग को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी है. कई बार उसको दूसरे लड़के से चैटिंग करते हुए पकड़ा था. वह राजस्थान के किसी छोटू नाम के लड़के से चैट करती थी. उसने काफी चैट पहले ही डिलीट कर दी थी. उसको पहले भी ये सब नहीं करने के लिए समझाया था लेकिन वह नहीं मानी और चैटिंग चालू रखी.' दोनों की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. मनोहर मेडिकल संचालक है.