मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में शादी का झांसा देकर विधवा के साथ सालों तक बनाया संबंध, बच्चा पैदा होने के बाद वादे से गया मुकर - Indore Woman MOLESTED pretext of marriage - INDORE WOMAN MOLESTED PRETEXT OF MARRIAGE

इंदौर में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने विधवा महिला को शादी का भरोसा दिलाकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबध बनाया. महिला प्रेगनेंट हो गई और बच्चा भी पैदा हो गया, इसके बाद युवक शादी की बात से मुकर गया.

MOLESTED OF WIDOW WOMAN IN INDORE
शादी का झांसा देकर विधवा से सालों तक बनाया शारीरिक संबंध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:57 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को शादी का आश्वाशन देकर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबध बनाता रहा. इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया. इसके बाद युवक शादी करने से मुकर गया. महिला ने इसकी शिकायक बाणगंगा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

शादी का वादा कर बनाया संबंध बच्चा पैदा होने पर मुकर गया (ETV Bharat)

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के पति का निधन कुछ साल पहले हो गया था. इसके बाद अकेली रह रही महिला की दोस्ती पास में ही रहने वाले एक युवक से हो गई. युवक का उसके घर आना-जाना हो गया. इस दौरान युवक ने उस विधवा महिला को उससे शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ शारिरिक संबध बनाने लगा और इस दौरान महिला प्रेगनेंट भी हो गई. इसके बाद भी आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि बच्चा पैदा होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा. बच्चे के जन्म के बाद महिला ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकर गया और महिला को धमकी दी की अगर उसने यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा.

यह भी पढ़ें:

नाबालिग को पहले प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाया और फिर करने लगा ऐसा काम, पहुंचा सलाखों के पीछे

पन्ना में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म, एमएलसी कराने के लिए अस्पताल में भटकती रहीं पीड़िता

बच्चा पैदा होने के बाद मुकर गया

खुद के साथ हुए धोखे के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत बाणगंगा थाने में की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, "बाणगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें एक महिला के पति के निधन के बाद महिला की दोस्ती एक युवक से हो गई जिसने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारिरिक संबध बनाया. बच्चा पैदा होने के बाद जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया और महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द हम आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे".

ABOUT THE AUTHOR

...view details