इंदौर: इंदौर में जिस रफ्तार से वाहन चोरी हो रहे हैं, उसी रफ्तार से पुलिस वाहन चोरों को भी पकड़ रही है. गुरुवार को फिर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा. ये वाहन चोर अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे. आरोपियों से पुलिस ने 7 बाइक जब्त की हैं. इनमें से 5 बुलेट हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनके नेटवर्क को खोजने में पुलिस लगी हैं कि ये आखिर चोरी के वाहन कहां बेचते थे.
इंदौर के ये हैं स्पेशल वाहन चोर, इनके निशाने पर होती हैं केवल बुलेट - INDORE VEHICLE THIEVES GANG
इंदौर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर 6 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. इनसे और मामले भी खुलने की संभावना.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 9, 2025, 7:48 PM IST
इंदौर की हीरानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान महंगे दोपहिया वाहन चुराने वाले पकड़े हैं. बरामद चोरी के वाहनों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार हीरा नगर इलाके में पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल को रोका गया. उससे दस्तावेज पूछने पर वह सकपका गया. नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल और अनुराग निवासी अमझेरा जिला धार का रहना बताया. पुलिस ने और पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि ये वाहन हीरानगर इलाके की विभिन्न जगहों से चुराए हैं.
- इंदौर में वाहन चोरों से 10 वाहन बरामद, आर्डर मिलने पर करते थे बुलेट चोरी
- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह ने उगले राज तो पुलिस भी रह गई भौंचक
साढ़े 3 सौ से ज्यादा सीसीटीवी सर्च किए
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्राने बताया "350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर पकड़ा गया है. आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए अमझेरा धार जिला से इंदौर आकर सिर्फ बुलेट को ही टारगेट कर चोरी करते थे. आरोपी धार से आकर दिन में इंदौर शहर में वाहनों की रेकी करते थे और रात में आकर वाहन चुराकर ले जाते थे. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से और भी वाहन मिलने की संभावना है."