मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब छड़ी थाम स्टेज पर डांस करने लगे कैलाश विजयवर्गीय, बांध दिया समां, मंत्री जी का निराला अंदाज - Indore Goga Dev Birth Anniversary - INDORE GOGA DEV BIRTH ANNIVERSARY

इंदौर में वाल्मीकी समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम में छड़ी निशान लेकर नृत्य किया.

INDORE GOGA DEV BIRTH ANNIVERSARY
गोगादेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:43 AM IST

इंदौर: हर कार्यक्रम में अपने खास अंदाज और नाच गाने के लिए चर्चित कैलाश विजयवर्गीय आज पहली बार वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में छड़ी निशान के साथ घूमते नजर आए. स्थानीय नरसिंह वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव का पूजन किया. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज भी मौजूद थे.

छड़ी निशान थाम जमकर थिरके कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

हिंदू समाज की एकता का दिया संदेश

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के पारंपरिक कार्यक्रम में इस तरह हिस्सा लिया है. दरअसल, विजयवर्गीय ने बीते कुछ दिन पहले ही वीर गोगादेव के मुगलों से संघर्ष में योगदान का उल्लेख किया था. कैलाश विजयवर्गीय ने बता की गोगादेव ने हिंदू समाज को संगठित होने का संदेश दिया था. गुरुवार को गोगादेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सम्मिलित हुए.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पूजन

वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित गोगादेव जन्मोत्सव कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय बाकायदा छड़ी निशान को भी थामा और झूमते हुए उसका पूजन भी किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने गोगादेव महाराज को शौर्य के प्रति मूर्ति बताते हुए कहा कि, ''सर्व धर्म सम्मान की भावना के तहत इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादाई हैं.''

यहां पढ़ें...

'देश में 30 साल बाद बनेंगे गृह युद्ध के हालात', बढ़ती आबादी पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

खटमल मच्छर का पॉलिटिकल पॉवर, कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा भिड़े तो इनकी निकल पड़ी

गोगादेव जन्मोत्सव कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण केसरी, अशोक चौहान चांदू, एमआईसी अश्विनी शुक्ल, बबलू वैध, संदीप पथरोड़ आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन सहित कई लोग उपस्थित हुए. समाज के लोगों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया. साथ ही मंत्री जी ने भी लोगों का अभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details