इंदौर: हर कार्यक्रम में अपने खास अंदाज और नाच गाने के लिए चर्चित कैलाश विजयवर्गीय आज पहली बार वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में छड़ी निशान के साथ घूमते नजर आए. स्थानीय नरसिंह वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव का पूजन किया. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज भी मौजूद थे.
हिंदू समाज की एकता का दिया संदेश
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के पारंपरिक कार्यक्रम में इस तरह हिस्सा लिया है. दरअसल, विजयवर्गीय ने बीते कुछ दिन पहले ही वीर गोगादेव के मुगलों से संघर्ष में योगदान का उल्लेख किया था. कैलाश विजयवर्गीय ने बता की गोगादेव ने हिंदू समाज को संगठित होने का संदेश दिया था. गुरुवार को गोगादेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सम्मिलित हुए.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पूजन
वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित गोगादेव जन्मोत्सव कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय बाकायदा छड़ी निशान को भी थामा और झूमते हुए उसका पूजन भी किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने गोगादेव महाराज को शौर्य के प्रति मूर्ति बताते हुए कहा कि, ''सर्व धर्म सम्मान की भावना के तहत इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादाई हैं.''