इंदौर। इसे देश का दुर्भाग्य कहें या लोकतंत्र की मजबूरी, क्योंकि जिन जनप्रतिनिधियों को केंद्रीय और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है वह खुद योजनाओं के बारे में लिखने-पढ़ने की स्थिति में नहीं हैं. ताजा मामला मोदी कैबिनेट में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनी सावित्री ठाकुर का है. खुद को 12वीं पास बताने वाली मंत्री सावित्री ठाकुर अपने हाथ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं, जो लिखा वह भी गलत लिखा. अब उनके द्वारा लिखा गया गलत स्लोगन तेजी से वायरल हो रहा है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं केंद्रीय मंत्री
दरअसल धार में मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम था. जिसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा जागरूकता रथ रवाना किया. शिक्षा जागरूकता रथ पर उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखना था, लेकिन जब लिखने की बारी आई तो केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने अपने हाथ से लिखा 'बेढी पडाओ बच्चाव'. सार्वजनिक रूप से उनके द्वारा गलत लिखने पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: |