मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पतंजलि योगपीठ के नाम पर शिक्षक से 42 हजार की ठगी, हरिद्वार में ठहरने के लिए पैकेज का झांसा - Indore patanjali package fraud

हरिद्वार पतंजलि योग पीठ में ठहरने की पैकेज के नाम पर इंदौर के टीचर से 42 हजार से अधिक की ठगी की गई. पीड़ित से जब सिक्योरिटी के रूप में 39 हजार रुपए मांगे गए तो उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.

INDORE PATANJALI PACKAGE FRAUD
पतंजलि के नाम पर शिक्षक से 42 हजार की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 7:38 PM IST

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक टीचर से पतंजलि के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. टीचर ने हरिद्वार पतंजलि पीठ के पैकेज के लिए ऑनलाइन सर्च किया. वहां से प्राप्त नंबर पर संपर्क किया गया तो पैकेज बुक करने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी की गई. आरोपी ने जब दोबारा पैसे मांगने की कोशिश की तो टीचर को शक हुआ. जिसके बाद उसने जांच-पड़ताल की और शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई.

हरिद्वार में ठहरने के लिए पैकेज बुक करने के नाम पर शिक्षक से ठगी (ETV Bharat)

झांसा देकर 42 हजार रुपये की ठगी

राजेंद्र नगर निवासी मनीष पाटिल प्राइवेट टीचर हैं, उन्हें अपनी बहन और बेटी को हरिद्वार पतंजलि योग पीठ में ठहरने की पैकेज बुक करना था. इसके लिए उन्होंने पतंजलि की वेबसाइट खोली और उस पर उपलब्ध नंबर पर संपर्क किया. नंबर पर संपर्क करने पर डॉ. नीरज नामक व्यक्ति ने टीचर को पैकेज की जानकारी दी और व्हाट्सअप पर कई पैकेज का डिटेल भेजा. टीचर ने भेजे गए पैकेज में से महर्षि कोटेज का पैकेज चुना, जिसके बाद उसे 7 दिन के लिए 41 हजार 220 रुपए की मांग की गई और व्हाट्सअप पर क्यूआर कोड भेजा गया.

सिक्योरिटी मनी मांगने पर हुआ शक

आवेदक टीचर ने नीरज को बताया कि उनका ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, कंफर्म होते ही आपसे संपर्क करेंगे. इस बीच नीरज ने 3-4 बार टिकट बुकिंग के बारे में पीड़ित से बात भी की. जब ट्रेन का टिकट कंफर्म हुआ तो टीचर ने नीरज से संपर्क कर और उसे 41 हजार 220 रुपए पेमेंट कर दिया. पीड़ित ने बताया कि पेमेंट करने के बाद नीरज ने बुकिंग कन्फर्मेशन लेटर भी भेजा जो बिल्कुल ओरिजनल की तरह ही था. लेकिन कुछ देर बाद सिक्योरिटी के रूप में 39 हजार 700 रुपए मांगे गए तो ठगी का शक हुआ.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में बैठकर अमेरिका के लोगों को ठगा, लोन दिलाने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ फर्जीवाड़ा

बेहद कम दाम में आईफोन खरीदने का देते थे लालच, इंस्टाग्राम एड के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को लूटा

शिकायत दर्ज कर अकाउंट को कराया फ्रीज

पीड़ित को ठगी का शक होने पर उसने फिर से वेबसाइट खोली और पंतजलि को फोन कर घटना की जानकारी दी तो उन्हें बताया गया कि यहां डॉ. नीरज नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और न ही आपकी कोई बुकिंग हुई है. जिसके बाद तत्काल पीड़ित की एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई और उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज कराया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details