इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक टीचर से पतंजलि के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. टीचर ने हरिद्वार पतंजलि पीठ के पैकेज के लिए ऑनलाइन सर्च किया. वहां से प्राप्त नंबर पर संपर्क किया गया तो पैकेज बुक करने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी की गई. आरोपी ने जब दोबारा पैसे मांगने की कोशिश की तो टीचर को शक हुआ. जिसके बाद उसने जांच-पड़ताल की और शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई.
झांसा देकर 42 हजार रुपये की ठगी
राजेंद्र नगर निवासी मनीष पाटिल प्राइवेट टीचर हैं, उन्हें अपनी बहन और बेटी को हरिद्वार पतंजलि योग पीठ में ठहरने की पैकेज बुक करना था. इसके लिए उन्होंने पतंजलि की वेबसाइट खोली और उस पर उपलब्ध नंबर पर संपर्क किया. नंबर पर संपर्क करने पर डॉ. नीरज नामक व्यक्ति ने टीचर को पैकेज की जानकारी दी और व्हाट्सअप पर कई पैकेज का डिटेल भेजा. टीचर ने भेजे गए पैकेज में से महर्षि कोटेज का पैकेज चुना, जिसके बाद उसे 7 दिन के लिए 41 हजार 220 रुपए की मांग की गई और व्हाट्सअप पर क्यूआर कोड भेजा गया.
सिक्योरिटी मनी मांगने पर हुआ शक
आवेदक टीचर ने नीरज को बताया कि उनका ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, कंफर्म होते ही आपसे संपर्क करेंगे. इस बीच नीरज ने 3-4 बार टिकट बुकिंग के बारे में पीड़ित से बात भी की. जब ट्रेन का टिकट कंफर्म हुआ तो टीचर ने नीरज से संपर्क कर और उसे 41 हजार 220 रुपए पेमेंट कर दिया. पीड़ित ने बताया कि पेमेंट करने के बाद नीरज ने बुकिंग कन्फर्मेशन लेटर भी भेजा जो बिल्कुल ओरिजनल की तरह ही था. लेकिन कुछ देर बाद सिक्योरिटी के रूप में 39 हजार 700 रुपए मांगे गए तो ठगी का शक हुआ.