इंदौर :इंदौर के राउ थाना पुलिस क्षेत्र में रविवार शाम 4 बजे अमोनिया गैस से भरे टैंकर से रिसाव के कारण 6 घंटे से ज्यादा अफरा-तफरी का माहौल रहा. तेजाजी नगर बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास ये हादसा हुआ. जैसे ही टैंकर से अमोनिया गैस रिसनी शुरू हुई तो आसपास से गुजर रहे लोग बीमार पड़ने लगे. इस दौरान गैस रिसाव की चपेट में आए 11 लोगों को अस्पताल भेजा गया. इस दौरान कई लोगों की आंखों में जलन और त्वचा में खुजली की शिकायतें होने लगी. सभी को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में उनका इलाज करके घर भेजा गया. ये सभी लोग अब स्वस्थ हैं. वहीं, बड़े खतरे को भांपते हुए तुरंत मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई.
घटनास्थल के आसपास की कॉलोनियों में सन्नाटा
अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत इतनी फैली कि पुलिस ने एनाउंसमेंट करके आसपास की कॉलोनियों के लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी. जैसे ही एनाउंसमेंट लोगों ने सुना तो दहशत फैल गई. लोगों ने अपने घरों की दरवाजे और खिड़कियां तक बंद कर ली. घटनास्थल से एक किलोमीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई. इस दौरान राजेन्द्र नगर, राऊ सर्कल और तेजाजी नगर के आसपास के इलाकों में आवाजाही बंद रही.