मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की कवायद, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन किया जा रहा तैयार - INDORE NEW RAILWAY STATION

इंदौर रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन का रीडेवलपमेंट जल्द होगा शुरू, इसके लिए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का तय समय-सीमा में विस्तार करने का आदेश.

INDORE NEW RAILWAY STATION
अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है स्टेशन का काम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 12:38 PM IST

इंदौर:शहर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार इंदौर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को भी सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक बना रही है. विकल्प के तौर पर बनाए जा रहे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के साथ ही टिकट घर, रेलवे फुटओवर ब्रिज और 2 नए प्लेटफॉर्म समेत कई इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को सांसद शंकर लालवानी ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

इंदौर स्टेशन का होगा कायाकल्प

इंदौर रेलवे स्टेशन में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कार्य जल्द शुरू होने वाला है. जिस कारण इंदौर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को डॉ. अम्बेडकर नगर, महू, राऊ, नेहरू पार्क, आईलैंड स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर सहित अन्य नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

सांसद शंकर लालवानी ने काम का लिया जायजा (ETV Bharat)

अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है रीडेवलपमेंट

इंदौर रेलवे स्टेशन के मुख्य भाग का काम शुरू होने के बाद अन्य नजदीकी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसलिए तेजी से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत काम हो रहा है. नई बिल्डिंग के लिए खुदाई और लेवलिंग का काम पूरा हो गया है. अब बिल्डिंग की नींव के लिए कांक्रीटिंग का काम अंतिम चरण में है.

6 से 8 महीनों में काम को पूरा करने की योजना

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 2 नए प्लेटफॉर्म और 2 अतिरिक्त लूप लाइन तैयार की जा रही है. इससे इंदौर स्टेशन की ट्रेनों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से भी हो सकेगा. दरअसल, पश्चिम रेल मंडल की कोशिश है कि वर्ष 2025 में जनवरी से फरवरी तक इंदौर की नई स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो. ऐसे में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाए. इसलिए काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं, सभी कामो को अगले 6 से 8 महीने में पूरा करने का टाइम दिया गया है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details