मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी में स्नो फॉल का थ्रिल, यहां आकर आप मनाली, कश्मीर, शिमला को भूल जाएंगे - Snow Fall Thrill in Scorching Heat

शिमला, कश्मीर, मनाली या किसी दूसरे ठंडे हिल स्टेशन में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते भारी भीड़ उमड़ी हुई है. ऐसे में इंदौर के लोगों ने अपने शहर में ही विकल्प तलाश लिया है. अब ये लोग ठंडे स्थान के साथ बर्फबारी का आनंद भी यहीं ले रहे हैं.

SNOW FALL THRILL IN SCORCHING HEAT
गर्मी में विंटर का मजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 4:32 PM IST

इंदौर।गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और बेहाल कर देने वाली इस गर्मी में लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग ठंडे स्थान पर जाकर कुछ पल सुकून के बिता रहे हैं. यदि कश्मीर, मनाली, शिमला और दूसरे ठंडे इलाकों की बात करें तो यहां सैलानियों की इतनी भीड़ है कि होटल ही नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब लोग परेशान हैं. खैर, इंदौर में तो लोगों ने इसका विकल्प तलाश लिया है. यहां के लोग इस भीषण गर्मी में स्नो फॉल का लुफ्त उठा रहे हैं.

इंदौर में कश्मीर और मनाली का मजा (ETV Bharat)

इंदौर में कश्मीर और मनाली का मजा

चिलचिलाती धूप और हिल स्टेशन पर हो रही बेतहाशा भीड़ देखकर इंदौर के लोग शहर में ही बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं. ऐसे में शहर में मौजूद स्नो एक्टिविटी उन्हें खासा आकर्षित कर रही है. माइनस 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच लोग मनाली, कश्मीर, शिमला जैसे स्नो फॉल के थ्रिल का मजा ले रहे हैं. अब तक इस तरह के एक्टिविटी जोन मेट्रो शहरों में ही नजर आते थे लेकिन अब इंदौर में भी लोग स्नो एक्टिविटी का मजा ले रहे हैं.

गर्मी में विंटर का आनंद

इंदौर में इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, इससे जनजीवन बेहाल है. ऐसी भीषण गर्मी में घरों में लगे एसी भी जवाब देने लगे हैं. लोग ठंडी जगहों की ओर लगातार रुख कर रहे हैं. ठंडे स्थानों में पर्यटकों की बेतहाशा भीड़ के कारण लोग अपने आसपास के ठंडे स्थान में पहुंच रहे हैं. इनमें से एक विकल्प स्नो जोन भी बन रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग स्नो का मजा ले रहे हैं. इस स्नो किंगडम में इंदौरी लोग विंटर और स्नो दोनों का मजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, सफेद चादर से ढका गुलमर्ग, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, देखें वीडियो

मेट्रो शहर के बाद अब इंदौर में भी सुविधा

स्नो किंगडम के मैनेजर मल्लेश बताते हैं कि "यहां आरओ पानी से बनी हुई स्नो है साथ ही यह ट्रिपल स्टरलाइज्ड है. इसके चलते भी लोग स्नो की रोमांचकारी एक्टिविटी कर रहे हैं. इस तरह के स्नो किंगडम की सुविधा चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में ही हैं." स्नो जोन में पहुंची आयुषीबताती हैं कि इंदौर में भीषण गर्मी में स्नो फॉल का रोमांच ऐसा है जिसे बताया नहीं जा सकता. लोग मनाली, कश्मीर, शिमला जैसे स्नो फॉल का थ्रिल यहीं ले रहे हैं. स्नो जोन में लोग स्नो पार्क, इंफ्लेटेबल थीम पार्क, वीआर गेम्स, स्नो चैंबर, स्नो ट्यूबिंग का मजा ले रहे हैं. बच्चे इस स्नो किंगडम को सबसे ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details