इंदौर।गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और बेहाल कर देने वाली इस गर्मी में लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग ठंडे स्थान पर जाकर कुछ पल सुकून के बिता रहे हैं. यदि कश्मीर, मनाली, शिमला और दूसरे ठंडे इलाकों की बात करें तो यहां सैलानियों की इतनी भीड़ है कि होटल ही नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब लोग परेशान हैं. खैर, इंदौर में तो लोगों ने इसका विकल्प तलाश लिया है. यहां के लोग इस भीषण गर्मी में स्नो फॉल का लुफ्त उठा रहे हैं.
इंदौर में कश्मीर और मनाली का मजा
चिलचिलाती धूप और हिल स्टेशन पर हो रही बेतहाशा भीड़ देखकर इंदौर के लोग शहर में ही बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं. ऐसे में शहर में मौजूद स्नो एक्टिविटी उन्हें खासा आकर्षित कर रही है. माइनस 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच लोग मनाली, कश्मीर, शिमला जैसे स्नो फॉल के थ्रिल का मजा ले रहे हैं. अब तक इस तरह के एक्टिविटी जोन मेट्रो शहरों में ही नजर आते थे लेकिन अब इंदौर में भी लोग स्नो एक्टिविटी का मजा ले रहे हैं.
गर्मी में विंटर का आनंद
इंदौर में इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, इससे जनजीवन बेहाल है. ऐसी भीषण गर्मी में घरों में लगे एसी भी जवाब देने लगे हैं. लोग ठंडी जगहों की ओर लगातार रुख कर रहे हैं. ठंडे स्थानों में पर्यटकों की बेतहाशा भीड़ के कारण लोग अपने आसपास के ठंडे स्थान में पहुंच रहे हैं. इनमें से एक विकल्प स्नो जोन भी बन रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग स्नो का मजा ले रहे हैं. इस स्नो किंगडम में इंदौरी लोग विंटर और स्नो दोनों का मजा ले रहे हैं.