मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सराफा चौपाटी को नगर निगम ने माना डेंजर जोन में, शिफ्टिंग पर अभी फैसला नहीं - इंदौर सराफा चौपाटी

Indore Sarafa Chowpatty : इंदौर की मशहूर सराफा चौपाटी को स्थानांतरित करने पर नगर निगम फैसला नहीं ले पा रहा है. हरदा हादसे के बाद सराफा चौपाटी को डेंजर जोन में माना जा रहा है.

Indore Sarafa Chowpatty
इंदौर सराफा चौपाटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 11:02 PM IST

इंदौर।हरदा पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के बाद इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यहां हर दुकानों और गोदाम में गैस की टंकियां और धातुओं को पिघलाने की भट्ठियों पर काम चलता है. वहीं रात में बड़ी संख्या में लोग इंदौरी व्यंजनों का लुत्फ़ लेने सराफा चौपाटी पहुंचते हैं. ऐसे में यहां भी खतरे की आशंका के मद्देनजर अब चौपाटी शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है. नगर निगम इसकी तैयारी कर रहा है लेकिन फिलहाल फैसला नहीं हो पा रहा है.

जांच समिति ने रिपोर्ट महापौर को सौंपी

हाल ही में नगर निगम ने सराफा चौपाटी को लेकर 5 सदस्यों की जांच समिति बनाई थी. इसकी रिपोर्ट समिति की ओर से महापौर को सौंपी गई है. एमआईसी सदस्य व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मामले में कहा है कि सुरक्षा के मापदंड के लिहाज़ से सराफा चौपाटी डेंजर जोन में है, लेकिन चौपाटी को स्थानांतरित करने का अंतिम फैसला महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा प्रशासन और शहर के जनप्रतिनिधि लेंगे. राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि सराफा चौपाटी शहर की धरोहर है. कई बार अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वरकोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर इंदौर के सराफा व्यंजनों के जायकों का जिक्र कर चुके हैं.

AlSO READ:

क्या हरदा जैसी दुर्घटना के इंतजार में है इंदौर? कांग्रेस का आरोप- पटाखा फैक्ट्री कांड से नहीं ले रहे सबक

इंदौर में एक घर में मिला अवैध गैस गोडाउन, रीफिलिंग के सामान सहित 200 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

कई स्टॉल पर गैस की भट्टियां खतरनाक

राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि आज से 60 साल पहले सराफा चौपाटी पर व्यापारी अपने घर से व्यंजन बनाकर लाते थे और यहां पर स्टोव या सिगड़ी के माध्यम से गर्म कर परोसते थे लेकिन आज के समय में सराफा चौपाटी में ज्वलनशील खाद्य पदार्थ जिसमें चाइनीज खाद्य पदार्थ शामिल है, इसमें आग लगने की आशंका रहती है. कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है. इसको ध्यान में रखते हुए सराफा चौपाटी का एक धड़ा सराफा चौपाटी को अन्य जगह हस्तांतरित करने की मांग कर रहा है तो दूसरा धड़ा सराफा चौपाटी से ज्वलनशील खाद्य पदार्थ चाइनीज व्यंजनों को हटाने की बात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details