मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सड़क हादसे में घायल हुए एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़िकर की इलाज के दौरान मौत - एमपी में सड़क हादसे

इंदौर में एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़िकर के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. टक्कर मारने वाले बाइक सवार का पता पुलिस एक हफ्ते बाद भी नहीं लगा सकी है. EX MPCA secretary died accident

Indore road accident
इंदौर सड़क हादसे में एमपीसीए के पूर्व सचिव की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 11:03 AM IST

इंदौर।इंदौर जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सड़क हादसे में एमपीसीए के पूर्व सचिव की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है. इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मैच समाप्त होने के बाद एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़िकर अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से एक बाइक ने जोरदार टक्कर मारी.

सिर में लगी गंभीर चोट

इस टक्कर से कनमड़िकर सड़क पर गिर गए और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद वह जैसे तैसे कर घर पहुंचे लेकिन सिर में लगी चोट में भीषण दर्द हुआ. उसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां उनके सिर का इलाज हुआ. सिर में खून का क्लाट जमने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मिलिंद एमपी क्रिकेट टीम के प्रबंधक सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़िकर की इलाज के दौरान मौत

ALSO READ :

एक हफ्ते बाद भी सुराग नहीं

टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पुलिस एक हफ्ते बाद भी नहीं तलाश पाई है. पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी के आधार पर जांच की लेकिन सफलता नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इंदौर शहर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. रात के समय वाहन चालक अंध गति से गाड़ी दौड़ाते हैं. ऐसे में हादसे हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details