इंदौर।इंदौर जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सड़क हादसे में एमपीसीए के पूर्व सचिव की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है. इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मैच समाप्त होने के बाद एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़िकर अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से एक बाइक ने जोरदार टक्कर मारी.
सिर में लगी गंभीर चोट
इस टक्कर से कनमड़िकर सड़क पर गिर गए और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद वह जैसे तैसे कर घर पहुंचे लेकिन सिर में लगी चोट में भीषण दर्द हुआ. उसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां उनके सिर का इलाज हुआ. सिर में खून का क्लाट जमने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मिलिंद एमपी क्रिकेट टीम के प्रबंधक सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं.