इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 400 करोड़ की लागत से बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर तैयारी चल रही है. वहीं इस पथ को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंदौर के रेवती रेंज के ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर इस योजना के तहत किए जाने वाते अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया है.
अहित्या पथ योजना के विरोध में प्रदर्शन
इंदौर उज्जैन रोड के समीप रेवती रेंज से रिजलाय तक करीब 15 किलोमीटर तक बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर पहले ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं योजना मार्ग में आने वाले क्षेत्र के रहवासी अब इस योजना का विरोध सड़क पर कर रहे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवती के सैकड़ों रहवासियों ने बुधवार सुबह शासकीय स्कूल के समीप चौराहे पर एकत्रित होकर योजना का विरोध किया. विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाओं भी थी.
किसी का भी मकान नहीं तोड़ा जाएगा
योजना का विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि "उन्हें जानकारी लगी है, कि इस योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क के लिए कई मकानों को हटाया जाएगा." वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच राजू ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "चाहे अहिल्या पथ योजना हो या अन्य कोई योजना हो किसी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा. यदि ऐसा होता है, तो वह रहवासियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे."