इंदौर।इंदौर की राजनीति के दो विपरीत ध्रुव बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बीच बयानबाजी का दौर जब शुरू होता है तो लंबे समय तक जारी रहता है. ये दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. दोनों ही एक-दूसरे पर बयानों के माध्यम से हमला कर रहे हैं. हाल ही में सज्जन वर्मा द्वारा बांग्लादेश की घटना पर दी गई नसीहत के जवाब में विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए सज्जन वर्मा को खटमल और मच्छर की संज्ञा दे दी.
सज्जन वर्मा के बयान पर कैलाश का पलटवार
दरअसल, बीते दिनों इंदौर नगर निगम के खिलाफ हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सज्जन वर्मा ने सभा में कहा था "नगर निगम और देशभर में व्याप्त भ्रष्टाचार अब जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. यही हालात रहे तो बांग्लादेश की तरह ही जनता मोदी और कैलाश के घर में घुस जाएगी, क्योंकि जब-जब गरीब जनता पर अत्याचार होता तो विद्रोह उठता है." शनिवार को सज्जन के इसी बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा "ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे."
कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "फिर भी कुछ खटमल और मच्छर ऐसे हैं, जिन्हें अक्ल कब आएगी, पता नहीं. क्योंकि वह बोलते हैं कि भारत की जनता पीएमओ में घुस जाएगी." विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद जनता से सवाल करते हुए कहा "बताइए ऐसा हो सकता है क्या." इस पर जनता की आवाज आई नहीं. इस पर विजयवर्गीय ने कहा "फिर भी कुछ खटमल और मच्छरों को ऐसा लगता है कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे."