मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खटमल मच्छर का पॉलिटिकल पॉवर, कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा भिड़े तो इनकी निकल पड़ी - Kailash Vijayvargiya Vs Sajjan

Indore bedbug mosquito Politics: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी व कांग्रेस के बीच राजनीति गर्म है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बीच एक बार फिर बयानों के तीर चल रहे हैं. सज्जन वर्मा व कैलाश विजयवर्गीय के बीच खटमल और मच्छर तक आ गए हैं.

Kailash Vijayvargiya Vs Sajjan
कैलाश और सज्जन वर्मा के बीच वाकयुद्ध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 2:56 PM IST

इंदौर।इंदौर की राजनीति के दो विपरीत ध्रुव बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बीच बयानबाजी का दौर जब शुरू होता है तो लंबे समय तक जारी रहता है. ये दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. दोनों ही एक-दूसरे पर बयानों के माध्यम से हमला कर रहे हैं. हाल ही में सज्जन वर्मा द्वारा बांग्लादेश की घटना पर दी गई नसीहत के जवाब में विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए सज्जन वर्मा को खटमल और मच्छर की संज्ञा दे दी.

इंदौर की राजनीति फिर गर्म (ETV BHARAT)

सज्जन वर्मा के बयान पर कैलाश का पलटवार

दरअसल, बीते दिनों इंदौर नगर निगम के खिलाफ हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सज्जन वर्मा ने सभा में कहा था "नगर निगम और देशभर में व्याप्त भ्रष्टाचार अब जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. यही हालात रहे तो बांग्लादेश की तरह ही जनता मोदी और कैलाश के घर में घुस जाएगी, क्योंकि जब-जब गरीब जनता पर अत्याचार होता तो विद्रोह उठता है." शनिवार को सज्जन के इसी बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा "ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे."

कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "फिर भी कुछ खटमल और मच्छर ऐसे हैं, जिन्हें अक्ल कब आएगी, पता नहीं. क्योंकि वह बोलते हैं कि भारत की जनता पीएमओ में घुस जाएगी." विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद जनता से सवाल करते हुए कहा "बताइए ऐसा हो सकता है क्या." इस पर जनता की आवाज आई नहीं. इस पर विजयवर्गीय ने कहा "फिर भी कुछ खटमल और मच्छरों को ऐसा लगता है कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे."

ALSO READ:

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा, राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग

सज्जन वर्मा ने फिर दिया कैलाश को जवाब

उज्जैन में कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर तीखा हमला बोला. वर्मा ने विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा "इंदौर के उनके पड़ोसी विजयवर्गीय अपने भाषण में कांग्रेसियों को मक्खी-मच्छर कहते हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने नाना पाटेकर की फिल्म नहीं देखी है. एक मच्छर आदमी को...? कि आप लोग जानते हैं उसके आगे.... क्यों इतनी बड़ी उम्र में अपनी जुबान गंदी कर रहे हो? रावण जैसी नाक बढ़ती जा रही है और कहते हो 'टाइगर वापस आ गया है'. "

Last Updated : Aug 17, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details