मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला रील बनाकर बेच रही थी ऐसी चीज, पुलिस कस्टमर बनकर पहुंची, सामने आई जुर्म की ये कहानी - Indore Drugs Smuggler Arrested

इंदौर में एक महिला ने ड्रग्स लेते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कस्टमर बनकर उसके पास पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से करीब डेढ़ लाख रु कीमत की ड्रग्स भी बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.

DRUGS SMUGGLER WOMAN ARRESTED
इंदौर में ड्रग्स बेचने वाली महिला गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 1:32 PM IST

इंदौर:पिछले दिनों एक महिला ने अपने युवक मित्र के साथ ड्रग्स की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे प्रतापगढ़ के किसी व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आते थे. इसके बाद इंदौर में सप्लाई करते थे.

कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर ड्रग्स लेते और पुड़िया बनाते रील बनाई थी. बताया गया कि रील में ड्रग्स सप्लाई करने की भी बात कही गई थी. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कस्टमर बनकर महिला से संपर्क किया. जब महिला ड्रग्स सप्लाई करने पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

'आपके भेजे पार्सल में ड्रग्स मिले हैं, गिरफ्तारी होगी', इंदौर में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से सायबर ठगी

नर्मदापुरम में अवैध शराब पर प्रतिबंध की मांग, महिलाओं ने पुलिस को बताए 'तस्करों' के नाम

आरोपियों से जुड़े लोगों को खोज रही पुलिस

इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा, '' इस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से अभी तक डेढ़ लाख के आसपास की ड्रग्स बरामद हुई है. आरोपियों के निशानदेही पर जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details