मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में डंडे लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, लोकसभा चुनाव में वोट न डालने का किया फैसला, जानिए वजह - Indore Protest Against Liquor Shop

इंदौर के नंद बाग इलाके में नई शराब की दुकान को लेकर भारी विरोध देखा गया. शराब दुकान खोलने पर लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. लोगों ने आशंका जताई कि रास्ते में शराब की दुकान होने से कामकाज और नौकरी पर जाने वाली महिलाओं और स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ गलत हो सकता है.

Indore PROTEST AGAINST LIQUOR SHOP
नई शराब दुकान खोलने पर भड़के क्षेत्र के रहवासी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 8:43 PM IST

इंदौर के नंद बाग में शराब दुकान खोलने पर विरोध करने पहुंचे रहवासी (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर के नंद बाग में शराब की दुकान को लेकर भारी विरोध किया जा रहा है. यहां लोगों के आवागमन वाली मुख्य सड़क के किनारे शराब की दुकान लगाई जा रही है जिसको लेकर आसपास के रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि शराब की दुकान खोलने से आने वाले दिनों में किसी भी बहन-बेटी के साथ अनर्थ हो सकता है. शराब की दुकान के बंद न होने पर रहवासियों ने मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

डंडे लाठी लेकर भड़के रहवासी

नंद बाग में नई शराब की दुकान खोलने का जमकर विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर बड़ी संख्या में रहवासी लाठी डंडे लेकर जमा हुए और शराब दुकान खोले जाने पर भड़क उठे. रहवासियों ने बताया कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है वहां से रात दिन बहन-बेटियां और महिलाएं कामकाज और नौकरी के लिए जाती हैं. पढ़ाई कर रही बेटियां भी उसी रास्ते से जाती हैं, यदि आने वालों दिनों में उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा ? उन्होंने बताया कि शराब दुकान खुलने से बहन-बेटियों के साथ गलत होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:

पूरा परिवार ही शराबी, ज्यादा सेवन करने से पति-पत्नी की मौत, दोनों बेटे भी नशे में बेसुध मिले

अनोखी पहल: वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को घर जाएंगे मतदान कर्मी, फिल्म के फ्री टिकट की भी घोषणा

महिलाओं ने संभाला मोर्चा

शराब दुकान के विरोध को लेकर महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि "किसी भी कीमत पर नंद बाग क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने देंगें. क्षेत्रीय रहवासी शोभा पाल ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दे दी गई है. रहवासियों ने लाठी-डंडों के साथ खूब नारेबाजी की. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जबरन शराब की दुकान खोली गई तो दुकान में तोड़फोड़ की जाएगी. यदि दुकान खोली गई तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details