मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर चमकी पाकिस्तान से आई गीता, एमपी के ओपन एग्जाम में कर दिखाया ऐसा कमाल - Pakistani girl geeta topped mp exam

पाकिस्तान से भारत आई गीता एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं बता दें कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में गीता ने फर्स्ट डिविजन हासिल किया है. इस दौरान जहां उन्होंने सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में सबसे अधिक नंबर प्राप्क किए हैं तो वहीं आने वाले दिनों में गीता मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहती हैं.

PAKISTANI GIRL GEETA TOPPED MP EXAM
एमपी के ओपन एग्जाम में गीता ने कर दिखाया ऐसा कमाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:52 PM IST

इंदौर :गीता के सुर्खियों में होने की वजह है मध्य प्रदेश राज्य ओपन (मूक बधिर) की आठवीं की परीक्षाएं. दरअसल, इस परीक्षा में पाकिस्तान से आई गीता 68 प्रतिशत के साथ पास हुई हैं. वहीं उन्होंने सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 और संस्कृत में 100 में से 75 नंबर प्राप्त किए हैं. बता दें कि गीता की आठवीं की परीक्षा के लिए इंदौर की आनंद मूकबधिर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने काफी मेहनत की है. वे गीता की जूम एप के माध्यम से लगातार क्लास लेते थे.

इंदौर की आनंद मूकबधिर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित (Etv Bharat)

महाराष्ट्र से एमपी पहुंची गीता

गौरतलब है कि एमपी राज्य ओपन परीक्षा पिछले दिनों भोपाल में आयोजित हुई थी और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र से गीता भी पहुंची थीं. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से गीता अपनी मां के पास औरंगाबाद महाराष्ट्र में रह रही हैं लेकिन एमपी राज्य ओपन परीक्षा के लिए वे भोपाल पहुंचीं.

फिर चमकी पाकिस्तान से आई गीता (Etv Bharat)

कौन है पाकिस्तान की गीता?

दरअसल, मूक बधिर गीता 23 साल पहले बचपन में गलती से ट्रेन में चढ़कर पाकिस्तान पहुंंच गई थीं. पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे लाहौर रेलवे स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में अकेले बैठा हुआ पाया था. वे सबसे पहले तब सुर्खियों में आई थीं जब वे 2015 में पाकिस्तान से लौटी थीं. गीता का असली नाम राधा है. हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में विशेष योग्यता के साथ 600 में से 411 अंक हासिल किए हैं. इंदौर के एक गैर-सरकारी संगठन आनंद सर्विस सोसाइटी ने पाकिस्तान से लौटने के बाद गीता को समाज की मुख्य धारा लाने की कोशिशें शुरू की थीं. ये कोशिशें अब साकार हो गई हैं.

मूकबधिर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित के साथ गीता (Etv Bharat)

Read more -

9 साल पहले पाकिस्तान से भारत लौटी मूक-बधिर गीता के सपने होंगे पूरे, कक्षा 8वीं की परीक्षा देगी

सीएम से की नौकरी की डिमांड

आनंद मूक बधीर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित का कहना है कि गीता ने आठवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है, जिसके चलते वे आगे की पढ़ाई जारी रखने के साथ ही सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. इसे लेकर गीता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details