इंदौर में फिर बना गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, देखें - भगवान श्रीराम पर बनी मनमोहक पेंटिंग्स
इंदौर के 160 सीबीएसई स्कूलों के बच्चों ने भगवान राम से जुड़ी 41,148 पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया. यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसे गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है. Indore Golden Book of Records
इंदौर में गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स,श्रीराम पर बनी मनमोहक पेंटिंग्स
इंदौर।अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देशभर में राममय माहौल बना हुआ है. इंदौर भी राममय हो गया है. इस राममय माहौल में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है. शहर के दशहरा मैदान पर बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई. एसोशिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल्स के बैनर तले यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
बच्चों ने किया रामलीला का मंचन :राम उत्सव के तहत यहां एसोशिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल इंदौर नगर निगम और इंदौर सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित पेंटिंग्स की एग्जिबिशन आयोजित की गई. शहर के 160 सीबीएसई स्कूल के 2000 बच्चों, 500 शिक्षकों द्वारा 41148 चित्र प्रदर्शित किए. सीबीएसई के पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भगवान श्रीराम के बाल कांड से लेकर उत्तर कांड तक के प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया.
भगवान राम से जुड़ी 41,148 पेंटिंग्स का प्रदर्शन
26 हजार पेंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा :इस आयोजन का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. अभी तक इस तरह का 26 हजार पेंटिंग्स का रिकार्ड है. इस आयोजन में 40 हजार पेंटिंग्स का लक्ष्य था लेकिन बच्चों ने 41148 पेंटिग्स प्रदर्शित की. पेंटिंग प्रदर्शनी कार्यक्रम में एनी बेसेंट के बच्चों ने भजन गाए तो नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रामस्रोत का पाठ किया. एमरल्ड हाइट्स स्कूल के बच्चों ने रामलीला का मंचन किया. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी राम भजन सुनाया. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरा इंदौर इस समय राममय नजर आ रहा है और हर कोई राम उत्सव में शामिल हो रहा है. यह बेहद अनूठा आयोजन है.
लाइव पेंटिंग बनाने का कार्यक्रम होगा :इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जल्द ही एक वृहद स्तर पर लाइव पेंटिंग बनाने का कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधि थे. वहीं इस आयोजन में एसोसिएशन ऑफ अनऐडेड सीबीएसई स्कूल के पदाधिकारी, इंदौर सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स की अध्यक्ष इसाबेल स्वामी, एमरल्ड हाइट्स स्कूल के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह, मोहित यादव, एनडीपीएस के गोपाल मारवाल सहित अन्य मौजूद रहे.