मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चालकों पर प्रशासन का तगड़ा प्रहार, 1000 बुलेट साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने कानफाड़ू आवाज निकालने वाले बुलेट चालकों पर कसा शिकंजा. बुलेट साइलेंसरों को सड़क पर बिछाकर रोड रोलर से रौंदा.

INDORE CRUSHED BULLET SILENCERS
ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंदा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 8 hours ago

इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट के साइलेंसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन 1000 बुलेट साइलेंसरों पर रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया है. दरअसल, इंदौर में कानफाड़ू आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम चलाई है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार के कई बुलेट चालकों के चालान काटे.

बुलेट साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस ने 300 से अधिक साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट करने की करवाई की थी. बता दें कि पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही है.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाई मुहिम (ETV Bharat)

वाहन चालकों के काटे चालान

इंदौर शहर को चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को चेकिंग लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट के साइलेंसर को जब्त किया. साथ ही बुलेट चालकों के खिलाफ हजारों रुपए का जुर्माना लगाया. इसके बाद पुलिस ने जब्त 1000 से अधिक बुलेट के साइलेंसरों की भंवरकुआं इलाके में लाइन से लगा कर उनको 2 रोड रोलर की मदद से रौंद दिया. इस बार यह कार्रवाई इंदौर की ट्रैफिक पुलिस की महिला कर्मियों द्वारा की गई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाई मुहिम

डीसीपी अरविंद तिवारी का कहना है कि "लगातार ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ करवाई की जा रही है. कई बार यह बुलेट चालक अपनी गाड़ी के साइलेंसर से बंदूक या किसी अलग तरह की आवाज निकाल कर सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशान करते हैं. पिछले दिनों उन्हें हिदायत दी थी, लेकिन जब हिदायत का असर नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ चालानी करवाई करने के बाद उनके साइलेंसर को जब्त किया गया था."

दुकान संचालकों पर होगी कार्रवाई

डीसीपी अरविंद तिवारीने कहा, "ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त साइलेंसरों पर बुधवार को रोड रोलर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. वहीं बुलेट चालकों को दोबारा ऐसे साइलेंसर ना लगाकर चलने की हिदायत दी गई. पुलिस अब उन दुकान संचालकों पर भी कार्रवाई करेगी, जो इस तरह के साइलेंसर को बनाते हैं या बेचते हैं. इसको लेकर योजना बनाई जा रही है और जल्द ही ऐसे दुकानों की सूची बनाकर उन पर करवाई की जाएगी."

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details