ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से पिटाई, कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट

नर्मदापुरम में एक युवक को नंगा कर 3 लोगों ने जमकर मारपीट की. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

NARMADAPURAM YOUTH ASSAULTED
नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

नर्मदापुरम: यहां एक बार फिर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इन युवकों ने इस युवक को नग्न कर बेल्ट और लात-घूसों से बेरहमी से मारा. युवक खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन युवक की पिटाई होती रही. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नग्न कर की मारपीट

नर्मदापुरम से मारपीटा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 से 4 लोग एक युवक के साथ निर्दयी तरीके से मारपीट कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह पास में ही किसी नहर किनारे का वीडियो है. मारपीट करने वाले युवकों में से एक वीडियो भी बना रहा था. इन युवकों ने पहले युवको नंगा किया और फिर उसको जमीन पर कई बार घसीटा. बेल्ट और लात घूसों और जूते चप्पलों से जमकर बारी-बारी से मारपीट करते हुए गालियां दीं.

नर्मदापुरम में युवक के कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट (ETV Bharat)

पीड़ित ने की शिकायत

यह वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है. इसके वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

'पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार'

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "यह मामला 29 नवंबर का है. मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर थाना देहात में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद 3 आरोपी राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और ऋतिक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को कोर्ट में पेश किया गया है. प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक झगड़े और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. मामले की अभी जांच चल रही है."

नर्मदापुरम: यहां एक बार फिर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इन युवकों ने इस युवक को नग्न कर बेल्ट और लात-घूसों से बेरहमी से मारा. युवक खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन युवक की पिटाई होती रही. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नग्न कर की मारपीट

नर्मदापुरम से मारपीटा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 से 4 लोग एक युवक के साथ निर्दयी तरीके से मारपीट कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह पास में ही किसी नहर किनारे का वीडियो है. मारपीट करने वाले युवकों में से एक वीडियो भी बना रहा था. इन युवकों ने पहले युवको नंगा किया और फिर उसको जमीन पर कई बार घसीटा. बेल्ट और लात घूसों और जूते चप्पलों से जमकर बारी-बारी से मारपीट करते हुए गालियां दीं.

नर्मदापुरम में युवक के कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट (ETV Bharat)

पीड़ित ने की शिकायत

यह वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है. इसके वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

'पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार'

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "यह मामला 29 नवंबर का है. मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर थाना देहात में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद 3 आरोपी राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और ऋतिक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को कोर्ट में पेश किया गया है. प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक झगड़े और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. मामले की अभी जांच चल रही है."

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.