मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम घोटाले के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ अब पानी चोरी की FIR - Indore Nagar nigam scam - INDORE NAGAR NIGAM SCAM

इंदौर नगर निगम में घोटाले के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर के खिलाफ पुलिस ने पानी चोरी सहित अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया है. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

Indore Nagar nigam scam
इंदौर नगर निगम में घोटाले का आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 7:40 PM IST

इंदौर।इंदौर में नगर निगम घोटाले की जांच के घेरे में कई अधिकारी हैं. अधिकारियों पर लगातार गाज भी गिर रही है. घोटाले में गिरफ्तार नगर के सहायक यंत्री के खिलाफ अब पानी चोरी का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है. पुलिस की जांच जारी है. बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम के जलकर विभाग और राजस्व विभाग द्वारा सहायक यंत्री अभय राठौर के निवास पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान तीन कनेक्शन मिले थे. तीनों ही कनेक्शन चार इंच के पाए गए थे. इससे काफी मात्रा में पानी का अवैध तरीके से उपयोग किया जा रहा था.

घर के बाहर से पानी के कई टैंकर बरामद

नगर निगम की टीम ने अभय राठौर के घर के बाहर से पानी के टैंकर भी बरामद किए थे. बताया जा रहा है कि होटल में आयोजित होने वाली बड़ी छोटी पार्टी सहित अन्य निजी संस्थाओं को यहां से पानी सप्लाई किया जाता था. ये काम कई सालों से चल रहा था. अब जब निगम घोटाले की जांच की आंच में अधिकारी आए तो उनके काले कारनामों के चिट्ठे भी खुल रहे हैं. फिलहाल अभय राठौर के साथ ही राकेश चौहान पर भी इन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. लसूड़िया पुलिस थाना लगातार जांच कर रही है. इस बारे में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी जांच जारी है.

ALSO READ:

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 4 गिरफ्तार, सभी को खातों में हुआ करोड़ों का ट्रांसफर

100 करोड़ के घोटाले का आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर UP से अरेस्ट, अब होंगे विस्फोटक खुलासे

फर्जी बिल लगाकर किया घोटाला

गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. अभय ने पूछताछ में बताया कि किस तरह से फर्जी बिल कंप्यूटर के माध्यम से तैयार करता था. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details