मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ड्रैनेज लाइन बिछाने के नाम पर फर्जी बिल, 34 करोड़ का भुगतान भी हो गया - Indore nagar nigam scam

इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल से किए गए 100 करोड़ के घोटाले की परतें रोजाना खुल रही हैं. अब पता चला है कि ड्रैनेज लाइन बिछाने के लिए ठेकेदारों ने फर्जी बिल लगकार 34 करोड़ का भुगतान ले लिया.

INDORE NAGAR NIGAM SCAM
इंदौर में ड्रैनेज लाइन बिछाने के नाम पर फर्जी बिल (Etv Bharat)

By PTI

Published : May 20, 2024, 7:06 PM IST

इंदौर (PTI)।इंदौर निगम में फर्जी बिल लगाकर किए गए घोटाले की जांच जारी है. अब नया खुलासा हुआ है कि जलनिकासी की लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदारों ने 58 करोड़ रुपये फर्जी बिल लगाए हैं. ठेकेदारों ने जलनिकासी लाइनें बिछाए बिना ही इंदौर नगर निगम में ये बिल लगा दिए. पुलिस ने जांच में पाया कि नगर निगम में लगभग 58 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पेश किए गए. इन बिलों के एवज में 34 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया.

58 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पेश किए

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जल निकासी लाइनें बिछाए बिना इंदौर नगर निगम को लगभग 58 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पेश किए गए. पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक पांच सरकारी कर्मचारियों और 6 ठेकेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार पांडे ने संवाददाताओं को बताया "अब तक की जांच से पता चला है कि ठेकेदारों ने जल निकासी लाइनें बिछाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है. मामले की अभी जांच जारी है."

ALSO READ:

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR

फरार 5 ठेकदारों की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार आरोपियों के बैंक खातों में जमा की गई 70 लाख रुपये की राशि जब्त कर ली गई है और कुर्की की कार्रवाई के लिए उनकी संपत्तियों का विवरण एकत्र किया जा रहा है. 12 सदस्यीय पुलिस टीम आरोपियों के अन्य बैंक खातों और लॉकरों की भी जांच कर रही है. फर्जी बिल घोटाले में अब तक कार्यकारी अभियंता सहित 5 कर्मचारियों और 6 ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है. 5 अन्य फरार ठेकेदारों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details