इंदौर।इंदौर में एक नन्हा बच्चा नगर निगम के बजट सम्मेलन के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा. दरअसल, सालभर का धर्मादित्य अपनी मां एवं वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद यशस्वी अमित पटेल के साथ मौजूद रहा. इस बच्चे की खासियत है थी कि जिस तरह बजट का विरोध उसकी मां ने किया, ठीक उसी प्रकार काले कपड़े इस नन्हे बच्चे ने भी पहन रखे थे. सदन में बजट के विरोध और हंगामे के दौरान भी यह बच्चा काले कपड़े पहन कर अपनी तरीके से विरोध जताता रहा. ये बच्चा पूरे समय आकर्षण का केंद्र बना रहा.
इंदौर नगर निगम में घोटालों की गूंज
इंदौर नगर निगम के बजट को कांग्रेस पार्षद दल ने अधिक करों का बोझ लादने वाला बताया. बजट शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद दल की मांग थी कि इंदौर में फर्जी ठेकों की फाइल का घोटाला हुआ है, इस पर निगम प्रशासन जवाब दे. इसी तरह शहर भर में सड़कें खुदी पड़ी हैं. हर सड़क पर गड्ढे हैं. घोटाले के कारण पूरा नगर निगम कंगाल हो चुका है. ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए निगम के पास पैसा नहीं है. वहीं, पानी के साथ अन्य मदों में टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्षद दल ने बजट भाषण के दौरान विरोध किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |