ETV Bharat / state

पेंच नेशनल पार्क में होगा अद्भुत तितलियों का दीदार, कर्मचारियों ने कर दिया बड़ा कमाल - Chhindwara Pench National Park

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 10:47 PM IST

पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तितलियों की नई प्रजातियां लाई गई हैं. तितलियों की ये प्रजाति पार्क के कर्मचारियों ने खोजी है. तितलियों को खोजने के लिए कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग नहीं मिली है, फिर भी पार्क के कर्मचारियों ने दुर्लभ प्रजाति की तितली खोजी है.

Pench National Park Management
पर्यटक बाघ के साथ तितलियों के भी होंगे दीदार (CHHINDWARA PENCH NATIONAL PARK)

छिंदवाड़ा: पेंच नेशनल पार्क में अब बाघ के साथ-साथ सुंदर और अद्भुत तितलियों के भी पर्यटकों को दीदार हो सकेंगे. पेंच टाइगर रिजर्व में तितलियों की प्रजाति की खोज यहां पदस्थ वन कर्मी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा की गई है. इन कर्मचारियों को कोई खास ट्रेनिंग नहीं मिली है, लेकिन गश्ती और जंगल में सेवा देने वाले इन कर्मचारियों के जुनून ने तितिलयों के प्रजाति की खोज की है, जो 135 प्रकार की हैं.

Pench National Park Management
पार्क के कर्मचारियों ने खोजी तितलियों की नई प्रजाति (BUTTERFLY PENCH PARK)

वन कर्मचारी ने खोजी दुर्लभ प्रजाति की तितली

पिछले साल वन अधिकारियों ने एक नई पहल शुरू करते हुए वन कर्मियों को तितलियों की पहचान और उनका सर्वे कर सूची बनाने का काम सौंपा गया था. इसके लिए उनको विधिवत प्रशिक्षण दिया गया और तितलियों से संबंधित पुस्तकों को हिंदी में भी लिखकर कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस वर्ष कर्मचारियों ने पेंच नेशनल पार्क में ऐसी प्रजातियां खोजी हैं जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था. अभी हाल ही में यहां के फारेस्ट गार्ड मिलिन्द कुमार गेडाम ने मंकी पज्जल प्रजाति की तितली की खोज की है.

Pench National Park Management
पर्यटक सुंदर और अद्भुत तितलियों की कर सकेंगे दीदार (Butterfly Survey Pench National)

बाघ के साथ अब तितलियों के भी होंगे दीदार

लार्ज ओक ब्लू तितली, अरोपला अमैंटेस, बड़ा ओकब्लू एशिया में पाई जाने वाली लाइकेनाइड या नीले तितली की एक प्रजाति है. अरोपला अमैंटेस सबसे बड़ा लाइकेनाइड है. यह अपने अपर साइड पर शानदार धात्विक नीले निशान के बावजूद विंग पर आश्चर्यजनक रूप से असंगत है. इसका वैज्ञानिक नाम अरोपला अमैंटस है. पेंटेड लेडी वैनेसा कार्डडुई सभी तितली प्रजातियों में सबसे व्यापक है. इसे आमतौर पर चित्रित महिला कहा जाता है. पूर्व में उत्तरी अमेरीका में महानगरीय कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम वैनेसा कार्डडुई है.

Pench National Park Management
पार्क कर्मचारियों ने 135 प्रकार की खोजी तितलियां (Rare butterflies found in pench)

पेंच पार्क में 135 और तामिया में 55 प्रकार की तितलियां

लार्ज ओक ब्ल्यू और पेंटेंड लेडी की पहली बार पहचान वन वृत्त छिंदवाड़ा के वनों में तितलियों की प्रजातियों का सर्वेक्षण पश्चिम वनमंडल में वाइल्ड वारियर्स के साथ वर्ष 2021 में 20 और 21 नवंबर को हुआ था. यहां पर तामिया के डैम, राजाखोह, ग्वालगढ़ पहाड़ी तथा झिंगरिया नेचर ट्रेल सहित कुल 9 ट्रेल्स पर 2 दिनों तक सर्वेक्षण चला है. इस दौरान कुछ दुर्लभ प्रजातियों को भी देखा गया था. तामिया के अलग-अलग हिस्सों में सर्वेक्षण के बाद 55 प्रकार की प्रजातियां मिली थीं.

Pench National Park Management
पेंच नेशनल पार्क में मिली नई प्रजाति की तितली (Pench Tiger Reserve)

तितलियों की इन नई प्रजातियों की हुई पहचान

इनमें से लार्ज ओक ब्ल्यू और पेंटेंड लेडी की पहचान पहली बार हुई थी. तामिया पातालकोट के क्षेत्र में पेन्टेड लेडी, लार्ज ओक ब्ल्यू, कॉमन फाइव रिंग, सिगाराइटिस वल्केनसर, चरक्सेस सोलन (काला राजा) प्रमुख थे. तामिया में ग्रे पेनसी, चॉकलेट पेनसी, कॉमन सेलर, इंडियन वेन्डरर, ब्लू पेनसी, कॉमन लेपर्ड, एंजल पीयरोट, बैरोनेट, कॉमन फाइव रिंग, कॉमन हेड्ज ब्लू, ग्रास ज्वेल, लेजर ग्रास ब्लू, कॉमन केरुलिएन, ग्रेट एगफ्लाई, कॉमन जेजेबल, कॉमन फाइव रिंग सहित दूसरी तितलियां हैं.

यहां पढ़ें...

बैतूल के जंगल में तितलियों का 'संसार', रंग बिरंगी 43 दुर्लभ प्रजातियों को देखकर अधिकारी हुए हैरान

जबलपुर के आसपास पाई जाती है ओरिएंटल रेड आई बटरफ्लाई, प्रकृति प्रेमियों ने खोजी 127 किस्म की तितलियां

कर्मचारियों ने खोजी तितलियों की प्रजाति

पेंच नेशनल पार्क के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि "वन रक्षक ही वह व्यक्ति है, जो 24 घंटे जंगल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखता है. अतः कोई भी सर्वे जो एक सप्ताह या एक महीने के लिए भी किया गया हो, वह वैसे परिणाम नहीं दे सकता है. जो वनरक्षकों की पैनी नजर से मिल सकते हैं. इसी का नतीजा है कि पार्क में हमारे कर्मचारियों तितलियों की प्रजाति की खोज की है. वनरक्षक जंगल में अपनी गश्त के दौरान छोटी से छोटी डिटेल पर पैनी नजर रखते हैं."

छिंदवाड़ा: पेंच नेशनल पार्क में अब बाघ के साथ-साथ सुंदर और अद्भुत तितलियों के भी पर्यटकों को दीदार हो सकेंगे. पेंच टाइगर रिजर्व में तितलियों की प्रजाति की खोज यहां पदस्थ वन कर्मी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा की गई है. इन कर्मचारियों को कोई खास ट्रेनिंग नहीं मिली है, लेकिन गश्ती और जंगल में सेवा देने वाले इन कर्मचारियों के जुनून ने तितिलयों के प्रजाति की खोज की है, जो 135 प्रकार की हैं.

Pench National Park Management
पार्क के कर्मचारियों ने खोजी तितलियों की नई प्रजाति (BUTTERFLY PENCH PARK)

वन कर्मचारी ने खोजी दुर्लभ प्रजाति की तितली

पिछले साल वन अधिकारियों ने एक नई पहल शुरू करते हुए वन कर्मियों को तितलियों की पहचान और उनका सर्वे कर सूची बनाने का काम सौंपा गया था. इसके लिए उनको विधिवत प्रशिक्षण दिया गया और तितलियों से संबंधित पुस्तकों को हिंदी में भी लिखकर कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस वर्ष कर्मचारियों ने पेंच नेशनल पार्क में ऐसी प्रजातियां खोजी हैं जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था. अभी हाल ही में यहां के फारेस्ट गार्ड मिलिन्द कुमार गेडाम ने मंकी पज्जल प्रजाति की तितली की खोज की है.

Pench National Park Management
पर्यटक सुंदर और अद्भुत तितलियों की कर सकेंगे दीदार (Butterfly Survey Pench National)

बाघ के साथ अब तितलियों के भी होंगे दीदार

लार्ज ओक ब्लू तितली, अरोपला अमैंटेस, बड़ा ओकब्लू एशिया में पाई जाने वाली लाइकेनाइड या नीले तितली की एक प्रजाति है. अरोपला अमैंटेस सबसे बड़ा लाइकेनाइड है. यह अपने अपर साइड पर शानदार धात्विक नीले निशान के बावजूद विंग पर आश्चर्यजनक रूप से असंगत है. इसका वैज्ञानिक नाम अरोपला अमैंटस है. पेंटेड लेडी वैनेसा कार्डडुई सभी तितली प्रजातियों में सबसे व्यापक है. इसे आमतौर पर चित्रित महिला कहा जाता है. पूर्व में उत्तरी अमेरीका में महानगरीय कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम वैनेसा कार्डडुई है.

Pench National Park Management
पार्क कर्मचारियों ने 135 प्रकार की खोजी तितलियां (Rare butterflies found in pench)

पेंच पार्क में 135 और तामिया में 55 प्रकार की तितलियां

लार्ज ओक ब्ल्यू और पेंटेंड लेडी की पहली बार पहचान वन वृत्त छिंदवाड़ा के वनों में तितलियों की प्रजातियों का सर्वेक्षण पश्चिम वनमंडल में वाइल्ड वारियर्स के साथ वर्ष 2021 में 20 और 21 नवंबर को हुआ था. यहां पर तामिया के डैम, राजाखोह, ग्वालगढ़ पहाड़ी तथा झिंगरिया नेचर ट्रेल सहित कुल 9 ट्रेल्स पर 2 दिनों तक सर्वेक्षण चला है. इस दौरान कुछ दुर्लभ प्रजातियों को भी देखा गया था. तामिया के अलग-अलग हिस्सों में सर्वेक्षण के बाद 55 प्रकार की प्रजातियां मिली थीं.

Pench National Park Management
पेंच नेशनल पार्क में मिली नई प्रजाति की तितली (Pench Tiger Reserve)

तितलियों की इन नई प्रजातियों की हुई पहचान

इनमें से लार्ज ओक ब्ल्यू और पेंटेंड लेडी की पहचान पहली बार हुई थी. तामिया पातालकोट के क्षेत्र में पेन्टेड लेडी, लार्ज ओक ब्ल्यू, कॉमन फाइव रिंग, सिगाराइटिस वल्केनसर, चरक्सेस सोलन (काला राजा) प्रमुख थे. तामिया में ग्रे पेनसी, चॉकलेट पेनसी, कॉमन सेलर, इंडियन वेन्डरर, ब्लू पेनसी, कॉमन लेपर्ड, एंजल पीयरोट, बैरोनेट, कॉमन फाइव रिंग, कॉमन हेड्ज ब्लू, ग्रास ज्वेल, लेजर ग्रास ब्लू, कॉमन केरुलिएन, ग्रेट एगफ्लाई, कॉमन जेजेबल, कॉमन फाइव रिंग सहित दूसरी तितलियां हैं.

यहां पढ़ें...

बैतूल के जंगल में तितलियों का 'संसार', रंग बिरंगी 43 दुर्लभ प्रजातियों को देखकर अधिकारी हुए हैरान

जबलपुर के आसपास पाई जाती है ओरिएंटल रेड आई बटरफ्लाई, प्रकृति प्रेमियों ने खोजी 127 किस्म की तितलियां

कर्मचारियों ने खोजी तितलियों की प्रजाति

पेंच नेशनल पार्क के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि "वन रक्षक ही वह व्यक्ति है, जो 24 घंटे जंगल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखता है. अतः कोई भी सर्वे जो एक सप्ताह या एक महीने के लिए भी किया गया हो, वह वैसे परिणाम नहीं दे सकता है. जो वनरक्षकों की पैनी नजर से मिल सकते हैं. इसी का नतीजा है कि पार्क में हमारे कर्मचारियों तितलियों की प्रजाति की खोज की है. वनरक्षक जंगल में अपनी गश्त के दौरान छोटी से छोटी डिटेल पर पैनी नजर रखते हैं."

Last Updated : Sep 16, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.