इंदौर।मुंबई की सीबीआई टीम ने इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले हेमंत अग्रवाल और स्वप्निल नामक दो कारोबारी को पकड़ा है. दोनों कारोबारी धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे थे. सीबीआई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दोनों कारोबारी इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में रह रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर सीबीआई ने इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में उनके घरों पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई.
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के अनुसार मामला फर्जी पासपोर्ट के साथ ही करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से संबंधित. हालांकि इंदौर पुलिस को इस पूरे मामले में सीबीआई ने किसी तरह की पहले से कोई सूचना नहीं दी. जब सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने इंदौर पहुंची तो लोकल पुलिस को सिर्फ करवाई को लेकर जानकारी दी. किन कारणों के चलते गिरफ्तार किया जा रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
ALSO READ: |